Aapka Rajasthan

Kota धाकड़ महासभा का दो दिवसीय 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू

 
Kota धाकड़ महासभा का दो दिवसीय 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा धाकड महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से प्रारम्भ। देशभर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी और जिलों की कार्यकारिणी के सदस्य, जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्धजन भाग लेंगे। अधिवेशन का उद्घाटन शनिवार को धरणीधर गार्डन में 12 बजे पंजीयन के साथ दशहरा मैदान में खुला अधिवेशन होगा। जिसमें देशभर से 50 हजार धाकड़ बंधुओं के उपस्थित रहने का अनुमान है। कार्यक्रम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रहेंगे मौजूद। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी भी दशहरा मैदान पहुंचे। उन्होंने भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और विभिन्न निर्देश दिए।

कार्यक्रम संयोजक और महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरालाल नागर ने बताया कि अधिवेशन में देशभर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी और जिलों की कार्यकारिणी के सदस्य, जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्धजन भाग लेंगे। अधिवेशन का उद्घाटन शनिवार को धरणीधर गार्डन में मध्याह्न 12 बजे पंजीयन के साथ होगा। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड़मल नागर की अध्यक्षता में परिचर्चा आयोजित होगी। जिसमें तीन प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। पहला प्रस्ताव धाकड़ समाज के शैक्षिक उत्थान से संबंधित होगा। वही दूसरे प्रस्ताव में धाकड़ समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी। वहीं तीसरे प्रस्ताव में सामाजिक उत्थान के बारे में बात होगी। इस दौरान सभी प्रतिनिधियों की सहमति से प्रस्ताव पारित होंगे।

धाकड़ महाकुंभ कल, सीएम भजनलाल और स्पीकर बिरला रहेंगे मौजूद

हीरालाल नागर ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन धाकड़ महाकुंभ होगा। जिसके तहत सीएडी स्थित दशहरा मैदान में खुला अधिवेशन होगा। जिसमें देशभर से 50 हजार धाकड़ बंधुओं के उपस्थित रहने का अनुमान है। कार्यक्रम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित रहेंगे।

कोटा में तीसरी बार आयोजित हो रहा राष्ट्रीय अधिवेशन

कोटा संभाग में धाकड़ समाज का यह तीसरा अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में निवास करने वाले हजारों धाकड़ बंधु सम्मिलित हो रहे हैं। श्री धाकड़ महासभा का अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के नाम से गठन 25 जून 1957 को तत्कालीन कोटा जिले के बारां में आयोजित अधिवेशन में हुआ था। वर्ष 2016 मे जावद में आयोजित अधिवेशन मे रोडमल नागर को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने अखिल भारतीय महासभा को श्री धाकड़ महासभा के नवीन नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया।