Aapka Rajasthan

Kota पेट्रोल पंप पर बिना पैसे दिए भागने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

 
Kota पेट्रोल पंप पर बिना पैसे दिए भागने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा पेट्रोल पंप पर डीजल भराने के बाद बिना भुगतान किए फरार होने वाले दो आरोपियों को मोड़क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाना है. गिरफ्तार आरोपी वकील अहमद (26) शहरुन उर्फ साजिद (25) थाना उटावद, जिला पलवल, हरियाणा का रहने वाला है। आरोपियों ने 7 फरवरी को कार में भागते समय रावठा निवासी एक युवक को टक्कर मार दी थी। जिसमें युवक की मौत हो गई. यह था मामला आरोपियों ने 7 फरवरी की रात को हाईवे पर कमालपुरा स्थित पेट्रोल पंप से अपनी कार में 4500 रुपए का डीजल भरवाया था।

बिना पैसे दिए फरार हुए 2 आरोपी पकड़े। - Dainik Bhaskar

फिर धमकी देकर बिना पैसे दिए भाग गए। इस पर सेल्समैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने नाकाबंदी की तो आरोपी रावठा रोड की ओर भाग गए। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस सहयोगी दिनेश गुर्जर ने कार को रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने दिनेश को कुचल दिया। रास्ता बंद होने के कारण आरोपी कार छोड़कर भाग गए। जिन्हें मंडाना पुलिस ने पकड़ लिया। अब मोड़क पुलिस ने उसे धमकी देकर डीजल के पैसे दिए बिना फरार होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।