Aapka Rajasthan

कोटा जिले में पानी की समस्या से परेशान ABVP ने कोटा यूनिवर्सिटी में घेरा VC कार्यालय, वीडियो में देखें पूरा मामला

कोटा यूनिवर्सिटी में पानी की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े स्टूडेंट प्रदर्शन पर उतर गए। प्रदर्शनकारियों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की......
 
gf

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! कोटा यूनिवर्सिटी में पानी की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े स्टूडेंट प्रदर्शन पर उतर गए। प्रदर्शनकारियों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्टूडेंट करीब 1 घंटे तक पानी की खाली मटकी व बोतल लेकर नारेबाजी करते रहे। बाद में उन्होंने कुलपति कार्यालय में जाने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मियों ने चैनल गेट लगाकर उन्हें बाहर ही रोक दिया। ABVP महानगर मंत्री कोटा पुलकित गहलोत ने बताया कि निवर्सिटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। भीषण गर्मी में भी स्टूडेंट्स को पानी के लिए भटकना पड़ता है। जिसके चलते उन्हें मज़बूरी में प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

 

पानी को लेकर प्रदर्शन

एबीवीपी महानगर मंत्री कोटा पुलकित गहलोत ने कहा कि कोटा विश्वविद्यालय हाड़ौती क्षेत्र का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। यह 21 साल से चल रहा है. लेकिन अभी भी यूनिवर्सिटी में बुनियादी सुविधाओं की कमी है, यहां हर दिन 1500 छात्रों का आना-जाना होता है. उनके लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. इस भीषण गर्मी में यहां छात्रों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. छात्राओं के लिए कॉमन रूम बनाया गया है, लेकिन उसमें ताला लगा हुआ है. गहलोत ने कहा कि उन्होंने आज कार्यवाहक कुलपति को ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय में पेयजल की स्थाई व्यवस्था करने की मांग की है. स्थाई समाधान होने तक कैम्पर से पानी की व्यवस्था की जाए। साथ ही लड़कियों के लिए गर्ल्स कॉमन रूम खोला जाए। लंबे समय से बंद कैंटीन को चालू कराया जाए।