Aapka Rajasthan

Kota चेन्नई-बीकानेर, हमसफर एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान

 
Kota चेन्नई-बीकानेर, हमसफर एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान 

कोटा न्यूज़ डेस्क, भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के बीच तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक (13 दिन) तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान इस खंड पर चल रहीं कोटा मंडल होकर जाने वाली तीन जोड़ी गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 22631 चेन्नई-बीकानेर एक्सप्रेस 7 दिसंबर को व गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर-चेन्नई एक्सप्रेस 10 दिसंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस 2 दिसंबर को व गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस 5 दिसंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 29 नवम्बर, 6 दिसंबर व गाड़ी संख्या 20482 तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस 2 दिसंबर व 9 दिसंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यात्री ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, रेल मदद 139 व ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।