Kota सूने घर में घुसे चोर, ताला तोड़ जेवर और नकदी लेकर फरार

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में गायत्री विहार के एक सूने मकान को तीन चोरों ने निशाना बनाया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना शनिवार सुबह 5 बजे हुई। तीन नकाबपोश चोर बाइक पर आए। एक बदमाश ने सरिए से गेट का ताला तोड़ा। तीनों अंदर घुसे। सामान को अस्त व्यस्त कर 10 मिनट में बदमाश सोने-चांदी की ज्वेलरी और कैश लेकर निकल गए।
मकान मालिक रिटायर्ड कंपाउंड मुमताज अली ने बताया- गुरुवार को परिवार के साथ सुल्तानपुर रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। शनिवार सुबह 5 बजे तीन चोर सूना मकान देख घुसे। कमरे का सामान बिखेर कर अलमारी के अंदर से सोने और चांदी के लगभग डेढ़ लाख के आभूषण और 30 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए।शनिवार सुबह परिवार के साथ 8 बजे कोटा पहुंचे तो चोरी का पता चला। अलमारी टूटी हुई है। नगदी और सोने चांदी के आभूषण गायब हैं। सीसीटीवी को जब चेक किया तो देखा सुबह 5 बजे तीन चोर 10 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देकर चले गए। चोरी की घटना का वीडियो और रिपोर्ट बोरखेड़ा थाने में दर्ज करवा दी है। पुलिस चोरी की वारदात का अनुसंधान कर रही है।