Aapka Rajasthan

Kota में कुलपति के घर में मचा हड़कंप, कमरे का दरवाजा खोलते ही दिखा कुछ ऐसा, थमी सांसे

 
Kota में कुलपति के घर में मचा हड़कंप, कमरे का दरवाजा खोलते ही दिखा कुछ ऐसा, थमी सांसे  

कोटा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी के कारण परेशान है। इंसान ही क्या जानवर और जमीन के नीचे रहने वाले जीव भी इस गर्मी की चपेट मे हैं। सांप और बिच्छू के उसने और हमला करने के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है। कोटा में विश्वविघालय में कोबरा सांप घुस गया और सीधे कुलपति के घर के बाहर जाकर बैठ गया। बाद में स्नेक कैचर को बुलाया गया और सांप को काबू कर जंगल में छोड़ा गया।

कोबरा करने लगा अटैक तो हुआ बुरा हाल

दरअसल कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कुलपति आवास में रह रही हैं। दो दिन पहले जब सवेरे पांच बजे उनके पति जागे और वॉक पर जाने के लिए बाहर आने लगे तो इस दौरान घर की चौखट पर ही भूरे रंग का एक कोबरा सांप फन फैलाए बैठा मिला। कुछ पल के लिए तो वे इतना डर गए कि हाथ - पैर ठंडे हो गए। बाद में सांप ने उनकी ओर देखकर अटैक करने की कोशिश की तो उन्होनें दरवाजा बंद कर लिया।

क्यों गर्मी में सांप ज्यादा डराते

बार में स्नेक कैचर को बुलाया गया। स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि सांप को काबू करने में मशक्कत करनी पड़ी। सांप का खून ठंडा होता है, इस कारण गर्मी के दिनों में सांप बेहद परेशान रहता है। छावं या नमी वाली जगह पर ही बसेरा करने लगता है। यही कारण है कि कई बार वह नालों के जरिए लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं।