कोटा से बांसवाड़ा जा रही बस के पलटने से मची चीख-पुकार! 52 यात्री घायल, 17 लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र के श्रीपुरा गांव में बुधवार सुबह एक रोडवेज बस पलट गई। इसमें 52 यात्री घायल हो गए। एक बच्चे समेत 17 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस से कोटा रेफर किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। डीएसपी कमल प्रसाद मीना ने बताया, बस सुबह बांसवाड़ा जाने के लिए कोटा से रवाना हुई थी। रावतभाटा से करीब 20 किलोमीटर दूर श्रीपुरा गांव के पास बस दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। हादसे में बस में सवार 52 यात्री घायल हो गए।
क्या कहा बस चालक ने
बस चालक ने बताया, बेल्ट टूटने से बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से रावतभाटा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से 17 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया। इस दौरान पूरा अस्पताल परिसर चीख-पुकार से गूंज उठा। रोडवेज बस पलटी
यात्रियों ने क्या कहा
ड्राइवर से बस धीरे चलाने को कहा गया, लेकिन उसने एक न सुनी।
जब बस पलटी, तब वह तेज गति से चल रही थी, कुछ घायलों को खिड़की से बाहर निकाला गया।
बस में यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा थी, बस में खड़े होने की भी जगह नहीं थी।
हादसे के बाद कई बच्चे और महिलाएं खून से लथपथ थे।
जमीन पर पड़े लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे।