हर खेत तक रास्ता पहुंचेगा! केवाईसी प्रक्रिया होगी सरल: उर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बड़ा ऐलान

कोटा न्यूज़ डेस्क - ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। सभी घोषणाओं का क्रियान्वयन समय पर किया जाए, ताकि आमजन को पूरा लाभ मिल सके। नागर ने कलेक्ट्रेट सभागार में सांगोद विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई नई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की तैयारियों तथा गत वित्तीय वर्ष की बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। नागर ने कहा- हर खेत तक सड़क पहुंचाना हमारा संकल्प है। इस संकल्प की पूर्ति में अधिकारी भी सहयोग करें, अधिकारी पंचायतों में जाकर खेतों तक सड़कें सुनिश्चित करें। मौजूदा सड़कों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए, ताकि नरेगा के तहत कार्य हो सकें।
केवाईसी के लिए किसान न भटकें
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को पीएम किसान सम्मान निधि की पेंडेंसी शून्य करने के भी निर्देश दिए। किसानों की केवाईसी करने के लिए संवेदनशील कर्मचारी नियुक्त किए जाएं तथा शिविर लगाकर कमियों को दूर किया जाए, किसानों को भटकना न पड़े तथा कोई भी पात्र किसान वंचित न रहे।
गर्मी में बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था हो
गर्मी में पानी-बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा- वितरण बढ़ाया जाए तो प्रेशर और पाइप भी बढ़ाए जाएं, जहां टैंकर और हैंडपंप की आवश्यकता हो, वहां उपलब्ध कराए जाएं। जल संसाधन विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं में सीमलिया में बाढ़ डायवर्जन, विनोद खुर्द में जल भराव और बाढ़ सुरक्षा कार्य, सावनभादो बांध में व्यर्थ बह रहे पानी के प्रबंधन और अन्य योजनाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
ऊर्जा मंत्री ने सीएडी के तहत संचालित और प्रस्तावित नहर सुदृढ़ीकरण कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि मुख्य नहर पर जीर्ण-शीर्ण पुलियाओं की मरम्मत की जाए। पुलिया की पर्याप्त चौड़ाई का भी ध्यान रखा जाए। पीएम सूर्य घर और आदर्श सौर ग्राम योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और नए जीएसएस के लिए तत्काल भूमि आवंटन के निर्देश दिए।बैठक में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सुल्तानपुर प्रधान कृष्ण शर्मा, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी, सीलिंग कृष्ण शुक्ला, प्रशासन, पुलिस व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सुल्तानपुर प्रधान कृष्ण शर्मा, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी, सीलिंग कृष्ण शुक्ला, प्रशासन, पुलिस व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यालय पर रहें चिकित्सक
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री नागर ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों का मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बस स्टैंड निर्माण के लिए शीघ्र कार्य शुरू किया जाए
दीगोद व कनवास में प्रस्तावित रोडवेज बस स्टैंड की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही वांछित रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन सुनिश्चित करने तथा निजी बस संचालकों को स्वीकृत रूटों पर ही बसें चलाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रियों से मनमाना किराया नहीं वसूला जाए, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्कूलों में ही करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो
ऊर्जा मंत्री ने सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान कटर से सड़क कटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सड़क की मरम्मत करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
किसानों की सुविधा के लिए शिविर लगाएं
कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने अधिकारियों को मंत्री के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए किसानों की सहायता के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। सड़कों की समस्या के संबंध में उपखंड अधिकारी को मौके पर जाकर जनसुनवाई के माध्यम से सड़कों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।बैठक में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सुल्तानपुर प्रधान कृष्ण शर्मा, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम अडूसा, एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी, सीलिंग कृष्ण शुक्ला सहित प्रशासन, पुलिस व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।