Kota खड़े गणेश मंदिर में भी आज से शुरू होगा मेला
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा जीएडी गणेश मेला समिति की ओर से श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास स्थित जीएडी सर्किल पर लगने वाले 12 दिवसीय गणेश मेला गुरुवार से शुरू हो गया। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि मेले में 150 खरीदारी की दुकानें, 20 से अधिक झूले और 50 चाट पकौड़ी खाने पीने के स्टॉल लग चुके हैं। इसके अलावा फुटकर दुकानदार भी आए हैं।
देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि बूंदी तीज मेला समाप्त होने पर वहां के दुकानदार भी संपर्क कर रहे हैं। अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि शुक्रवार शाम को भगवान गणेश जी को धूमधाम से रैली के साथ जीएडी सर्किल पर लाया जाएगा। वहीं, 7 सितंबर को सुबह 9 बजे 14 फीट की गणेश प्रतिमा की भव्य आतिशबाजी, पूजा पाठ और मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत स्थापना की जाएगी। इस दौरान मेले में 8 से 17 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।वहीं जीएडी गणेश जी का प्रतिदिन विशेष श्रृंगार किया जाएगा। जिसमें रोजाना गुजराती, मराठी और राजस्थानी समेत अलग-अलग प्रांतों की विविध छटा नजर आएगी। गणेश जी को छप्पन भोग लगाया जाएगा। इधर, खडे़ गणेश मंदिर में भी मेले का आयोजन किया जाएगा। जो कि शुक्रवार शाम से शुरू होगा।