Aapka Rajasthan

Kota आज हजरत अब्दुल गफूर बाबा साहब का 16वां उर्स मनाया गया

 
Kota आज हजरत अब्दुल गफूर बाबा साहब का 16वां उर्स मनाया गया 

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा कनवास स्थित कौमी एकता की बेमिसाल बुनियाद दरगाह हजरत सूफी बाबा अब्दुल गफूरशाह साहब नक्शबंदी का 16 वां उर्स गुरुवार को मनाया जाएगा। उर्स के मुबारक मौके पर बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म अदा की गई। दरगाह के गद्दीनशीन सुफी बाबा अब्दुल हकीम नक्शबंदीन ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे कुरानखानी के बाद नमाज जोहर महफिले मिलाद और बाद नमाजे असर दरगाह पर चादर शरीफ पेश की जाएगी। नमाज के बाद लंगर का आयोजन रखा गया है। झंडे की रस्म में दरगाह सदर अब्दुल शकूर कुरैशी, अब्दुल आसिफ खान, लियाकत अली, शाहिद, महमूद, कलाम, इमरान बाबा सहित अन्य अकीदतमंद मौजूद रहे। उर्स में कव्वाल हिफजुर्रहमान हकीमी अपना कलाम पेश करेंगे। उर्स में 15 से 20 हजार लोगों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है।

गाय की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

मंडाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के ढाणी कसार फ्लाईओवर पर एक गाय से बाइक सवार दो युवक टकरा गए। इस हादसे में एक की मौत व दूसरा घायल हो गया है। हेडकांस्टेबल फखरुद्दीन ने बताया कि राजपूत कॉलोनी रंगबाड़ी कोटा निवासी बजरंगसिंह (56) पुत्र मानसिंह की इस हादसे में मौत हो गई है। वहीं उसका साथी राजकुमार घायल हुआ है, जिसका मेडिकल कॉलेज कोटा में उपचार चल रहा है। मृतक के पुत्र विक्रमसिंह ने थाने पर रिपोर्ट दी कि मेरे पिता बजरंगसिंह भामाशाह मंडी में हमाली का काम करते हैं।