Kota ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए टेंडर जारी, दिसंबर 2027 में उड़ान भरेगी

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा के लोगों का एयरपोर्ट का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर टेंडर जारी कर दिया हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संसद भवन स्थित कार्यालय में केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने आज उनसे मुलाकात की। उन्होंने स्पीकर बिरला को एयरपोर्ट को लेकर चल रही प्रक्रियाओं की जानकारी दी। स्पीकर बिरला ने उन्हें शीघ्र टेंडर जारी करवाने को कहा, जिसके बाद शाम होते-होते एएआई ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी। इस दौरान स्पीकर बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता व एयरपोर्ट अथॉरिटी के शरद कुमार भी मौजूद रहे।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
उड्डयन मंत्री नायडू ने स्पीकर बिरला को जानकारी दी कि अगले 3 महीने में टेंडर से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। दिसंबर 2027 तक एयरपोर्ट निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और कोटा से विमान सेवा शुरू हो जाएगी। इसका लाभ कोटा-बूंदी क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ पूरे हाड़ौती और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों को मिलेगा।
467.67 करोड़ से पहले फेज का काम
एएआई द्वारा जारी टेंडर के अनुसार, पहले फेज में करीब 467.67 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का निर्माण कार्य होगा। इसमें रनवे सहित एयर साइड से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रेल जबकि, 17 अप्रेल को टेंडर घोषित होंगे। इसके अलावा अन्य एजेंसियों द्वारा भी सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर काम शुरू कर दिया है।