Aapka Rajasthan

छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में सस्पेंड प्रोफेसर की बाथरूम में मिला शव, इस जिले में हुआ था ट्रान्सफर

 
छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में सस्पेंड प्रोफेसर की बाथरूम में मिला शव, इस जिले में हुआ था ट्रान्सफर 

आरटीयू कॉलेज कोटा के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश कुमार परमार की शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परमार कमरे के बाथरूम में मृत मिले। सूचना मिलने पर परिजन कोटा से भीलवाड़ा पहुंचे। प्रतापनगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार परमार (52) आरटीयू कॉलेज कोटा में एसोसिएट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक) थे। छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में निलंबित होने के बाद उनका मुख्यालय एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज भीलवाड़ा कर दिया गया था। 

परमार सुबह एक बार कॉलेज में हाजिरी लगाने जाते थे। परमार शारदा चौराहे के पास उगम विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक वे कमरे से बाहर नहीं निकले। मकान मालिक ने देखा तो परमार बाथरूम में मृत मिले। मकान मालिक से सूचना मिलने पर टेक्सटाइल कॉलेज से स्टाफ और प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलने पर कोटा से परिजन भी पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। 

कोटा के आरटीयू की छात्राओं ने 3 साल पहले प्रोफेसरों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। बीटेक छात्रा ने रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि उसके सहपाठी अर्पित के जरिए एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार उसे अच्छे अंकों से परीक्षा पास कराने के बदले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसे निलंबित कर भीलवाड़ा ट्रांसफर कर दिया था, तब से वह वहीं रह रहा था।