Aapka Rajasthan

Kota पानी की व्यवस्था की मांग को लेकर हाथ में बर्तन और बोतलें लेकर स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

 
Kota पानी की व्यवस्था की मांग को लेकर हाथ में बर्तन और बोतलें लेकर स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा यूनिवर्सिटी में पानी की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े स्टूडेंट प्रदर्शन पर उतर गए। प्रदर्शनकारियों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्टूडेंट करीब 1 घंटे तक पानी की खाली मटकी व बोतल लेकर नारेबाजी करते रहे। बाद में उन्होंने ने कुलपति कार्यालय में जाने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने चैनल गेट लगाकर उन्हें बाहर ही रोक दिया। सुरक्षाकर्मियों ने चैनल गेट लगाकर उन्हें बाहर ही रोक दिया। ABVP महानगर मंत्री कोटा पुलकित गहलोत ने बताया कि कोटा यूनिवर्सिटी हाडोती क्षेत्र का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इसे चालू हुए 21 साल हो गए। लेकिन अभी तक भी यूनिवर्सिटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी है।यहां रोज 1500 स्टूडेंट का आना जाना होता है। उनके पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इस भीषण गर्मी में स्टूडेंट्स को पानी के लिए इधर भटकना पड़ता है। गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए कॉमन रूम बने हुए हैं।लेकिन उन पर ताला लगा हुआ है।

सुरक्षाकर्मियों ने चैनल गेट लगाकर उन्हें बाहर ही रोक दिया।

गहलोत ने कहा कि आज कार्यवाहक कुलपति को ज्ञापन देकर यूनिवर्सिटी में पीने के पानी की स्थाई व्यवस्था की मांग की है। स्थाई समाधान नहीं होने तक कैंपर के जरिए पानी की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही गर्ल्स के लिए गर्ल्स कॉमन रूम खोला जाए। लंबे समय से बंद कैंटीन को शुरू किया जाए।