Aapka Rajasthan

Kota देशभर से स्टूडेंट मेडिकल व इंजीनियर परीक्षा के लिए पहुंच रहे जिला

 
Kota देशभर से स्टूडेंट मेडिकल व इंजीनियर परीक्षा के लिए पहुंच रहे जिला 

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के साथ ही शिक्षा नगरी कोटा में नए शैक्षणिक सत्र की गतिविधियां शुरू हो गई है। मेडिकल और इंजीनियर की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए देशभर से छात्र-छात्राएं कोटा पहुंच रहे हैं। इससे कोटा फिर स्टूडेंट से गुलजार होने लग गया है। कोचिंग संस्थानों में उत्सव जैसा माहौल है। अब तक 50 हजार से अधिक स्टूडेंट कोचिंग संस्थानों में प्रवेश ले चुके हैं। कोचिंग स्टूडेंट के रहने के लिए कोटा में फाइव स्टार होटल की सुविधा प्रदान की जाती है। कोटा में इस बार पांच सौ से अधिक नए हॉस्टल बनकर तैयार हो गए हैं।

शहर की कोचिंगों में इन दिनों एडमिशन के लिए कतारें देखने को मिल रही है। इसके चलते कोचिंग क्षेत्र में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की रौनक बढ़ने लगी है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड या शहर के होटल, लगभग सभी जगह इन दिनों बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक नजर आ रहे हैं। कोचिंग के अलावा हॉस्टल ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इन दिनों कोचिंगों में नए सत्र में कोटा शहर में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए करीब 50 हजार विद्यार्थियों ने एडमिशन ले लिया है। कोचिंगों में रोजाना 5 हजार नए विद्यार्थी एडमिशन के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि कोचिंग में जनवरी से नए बैच शुरू हो चुके हैं। कोचिंग संस्थानों का इस साल कोटा में 2 से ढाई लाख विद्यार्थियों के आने का अनुमान है। कोटा कोचिंग का सालाना 6 हजार करोड़ का टर्नओवर है। कोचिंग से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष 2 लाख लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। नए विद्यार्थियों के आने के साथ ही हॉस्टल ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। महावीर नगर स्पेशल, कोरल पार्क बारां रोड, इंस्ट्रीयल एरिया, लैण्डमार्क कुन्हाड़ी, राजीव गांधी नगर स्पेशल में नए हॉस्टल बनकर तैयार हो चुके हैं।