Aapka Rajasthan

Kota अपहरण की कहानी रचने वाली छात्रा को पुलिस ने इंदौर से पकड़ा

 
Kota अपहरण की कहानी रचने वाली छात्रा को पुलिस ने इंदौर से पकड़ा

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा अपहरण की कहानी बनाकर लापता हुई शिवपुरी की छात्रा काव्या को इंदौर पुलिस ने कोटा से गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा इंदौर में अपनी सहेली के पास रह रही थी। इंदौर पुलिस से सूचना मिलने के बाद कोटा पुलिस इंदौर के लिए रवाना हो गई है. छात्रा और उसके दोस्त हर्षित को देवगुराड़िया के पास रहने वाली उसकी सहेली के कमरे से रेस्क्यू किया गया.

अपहरण की कहानी रचने वाली छात्रा इंदौर में मिली - Dainik Bhaskar

गौरतलब है कि छात्रा काव्या के अपहरण की रिपोर्ट कोटा के विज्ञान नगर थाने में दर्ज कराई गई थी. यह रिपोर्ट उनके पिता ने दी है. काव्या के पिता को 18 मार्च को एक मैसेज आया था जिसमें काव्या के हाथ-पैर बंधे हुए फोटो थे और 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद पता चला कि छात्र न तो कोटा में पढ़ाई कर रहा था और न ही कोटा में रह रहा था. उसके अपहरण की घटना भी झूठी निकली. काव्या ने खुद अपनी दोस्त के साथ मिलकर ये कहानी रची थी. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इंदौर पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, छात्रा के दोस्त हर्षित ने उसकी लोकेशन के साथ उसके परिवार को जानकारी दी कि छात्रा आत्महत्या की धमकी दे रही है. जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन ढूंढी और तलाश की. कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि छात्र को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी प्रारंभिक जानकारी ही प्राप्त हुई है। यहां से एक टीम इंदौर भेजी गई है।