Kota शहर में छिटपुट बारिश से बढ़ी उमस, कुछ क्षेत्र में बारिश

बिजली गिरने से किसान की मौत
झालावाड़ जिले के मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र के बाग वाला गांव उर्फ रीछडी निवासी एक किसान तेजमल लववंशी (24) पुत्र फूलचंद लोधा की सुबह बिजली गिरने से मौत हो गई। वह खेत पर चारा काट रहा था। उसी समय तेज बारिश शुरू हुई। बारिश से बचने के लिए तेजमल खांकरा के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इस दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शहर व जिले में दोपहर बाद घने बादल छाए और तेज बारिश हुई। बारिश का दौर करीब 15 मिनट तक चला। उसके बाद मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने 3.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। बूंदी शहर में करीब पौने तीन बजे से आधा घंटे मध्यम दर्जे की बरसात हुई। सड़कों पर पानी जमा हो गया। वहीं खटकड़, रामगंजबालाजी, इन्द्रगढ़, करवर, भंडेड़ा, नोताड़ा, हिण्डोली, कापरेन में भी मध्यम दर्जे की बरसात हुई। बारिश से धान की फसल को जीवनदान मिला। वहीं उड़द में किसानों को नुकसान हो रहा है। बारां जिले में बादल मेहरबान रहे। बारां शहर, जलवाड़ा, गऊघाट, बिछलास, कटावर, सकतपुर, खरखड़ा, मोठपुर, जलवाड़ा में मध्यम दर्जे की बारिश हुई।