Aapka Rajasthan

Kota शहर में छिटपुट बारिश से बढ़ी उमस, कुछ क्षेत्र में बारिश

 
Kota शहर में छिटपुट बारिश से बढ़ी उमस, कुछ क्षेत्र में बारिश
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र तीव्र होकर कम दबाव के क्षेत्र ( वेल मार्क लो प्रेशर सिस्टम) में बदल गया है। इसके चलते कोटा संभाग में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ जिले के पगारिया क्षेत्र में दो दिन से रुक-रुक हो रही बरसात से क्यासरी नदी में पानी की आवक होने से नदी पर बना गागरीन बांध ओवरफ्लो हो गया और इससे पर चादर चलने लगी। शुक्रवार को इस बांध पर 5 सेमी की चादर चल रही थी। शुक्रवार शाम चार बजे बाद मूसलाधार बरसात हुई। इससे बांध में पानी की और आवक होगी। कनिष्ठ अभियंता वैभव पाटीदार ने बताया कि बांध का जलस्तर 402.50 सेंटीमीटर लेवल पर पहुंच चुका है। पानी की आवक बढ़ रही है। झालावाड़ शहर समेत जिले में तूफानी बारिश हुई। आंधी के साथ एक घंटे तक मूसलाधार बारिश का दौर चला। सबसे ज्यादा बारिश झालरापाटन में 27 एमएम दर्ज की गई। वहीं झालावाड़ में 11.6, रायपुर में 13, अकलेरा में 10, असनावर में एक, बकानी में 15, डग व गंगधार में 7-7, खानपुर में 20, मनोहरथाना में 8, पचपहाड़ में 5, पिड़ावा में 16, सुनेल में 20 एमएम दर्ज की गई। तूफानी बारिश से मक्का, सोयाबीन की फसल आड़ी पड़ गई।

बिजली गिरने से किसान की मौत

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र के बाग वाला गांव उर्फ रीछडी निवासी एक किसान तेजमल लववंशी (24) पुत्र फूलचंद लोधा की सुबह बिजली गिरने से मौत हो गई। वह खेत पर चारा काट रहा था। उसी समय तेज बारिश शुरू हुई। बारिश से बचने के लिए तेजमल खांकरा के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इस दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शहर व जिले में दोपहर बाद घने बादल छाए और तेज बारिश हुई। बारिश का दौर करीब 15 मिनट तक चला। उसके बाद मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने 3.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। बूंदी शहर में करीब पौने तीन बजे से आधा घंटे मध्यम दर्जे की बरसात हुई। सड़कों पर पानी जमा हो गया। वहीं खटकड़, रामगंजबालाजी, इन्द्रगढ़, करवर, भंडेड़ा, नोताड़ा, हिण्डोली, कापरेन में भी मध्यम दर्जे की बरसात हुई। बारिश से धान की फसल को जीवनदान मिला। वहीं उड़द में किसानों को नुकसान हो रहा है। बारां जिले में बादल मेहरबान रहे। बारां शहर, जलवाड़ा, गऊघाट, बिछलास, कटावर, सकतपुर, खरखड़ा, मोठपुर, जलवाड़ा में मध्यम दर्जे की बारिश हुई।