Kota प्रदेश के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे
राजस्थान में शिक्षा में क्या नवाचार प्रस्तावित हैं, सरकारी स्कूलों की सूरत कैसे बदलेंगे...आपने क्या कार्ययोजना बनाई है ?
राज्य के प्रत्येक उच्च माध्यमिक स्कूल में स्मार्ट कक्षा-कक्ष की स्थापना की जा रही है। विद्यालयों में कक्षा-कक्ष, लैब, पुस्तकालय एवं शौचालयों के निर्माण के लिए 350 करोड़ एवं 750 विद्यालयों के भवनों के जीर्णोद्धार के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। राज्य में 4 कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, 5 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास एवं 138 भवन रहित विद्यालयों के भवनों का निर्माण करवाया जाएगा।
भाजपा की सरकार बनते ही दावा किया गया था कि एक भी प्रतिनियुक्ति नहीं होगी, लेकिन नई सरकार भी प्रतिनियुक्ति में लगी है। सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है? पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने हजारों की संया में प्रतिनियुक्तियां की थी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को नुकसान उठाना पड़ा था। जिस कारण समस्त प्रतिनियुक्तियां निरस्त की गई। वर्तमान में केवल अनिवार्य प्रतिनियुक्तियां ही की गई हैं। विशेष तौर से शिक्षक विहीन विद्यालयों में ही ऐसा किया गया है। स्कूलों में बच्चों को दूध मिलेगा या मोटा अनाज...क्या तय कर रहे हैं? पूर्व में विद्यार्थियों को पाउडर का दूध दिया जा रहा था, जिसको अधिकांश विद्यार्थी नहीं पीते थे। सरकार विद्यार्थियों को पाउडर के दूध की जगह मोटा अनाज (मिलेट्स) देने पर विचार कर रही है। जिससे विद्यार्थियों को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन एवं विटामिन मिल सके।