Aapka Rajasthan

Kota रामोहल्ला में हो रही श्रीराम कथा का समापन,आज होगी पूर्णाहुति

 
Kota रामोहल्ला में हो रही श्रीराम कथा का समापन,आज होगी पूर्णाहुति

कोटा न्यूज़ डेस्क, इटावा के रामहौला स्थित श्री चतुर्भुज नाथ भगवान मंदिर परिसर में चल रहे 9 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आज समापन हो गया। अंतिम दिन कथावाचक गोवर्धन दास महाराज ने श्रीराम के राज्याभिषेक का वर्णन करते हुए रामराज्य की व्याख्या की।

आज के श्री रामचरित मानस के यजमान लोकेश मीना बिनायक ने व्यास पीठ पर पूजा-अर्चना कर आरती की तथा कथा का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा आरती कर पुष्प वर्षा कर भगवान राम का राज्याभिषेक करने के बाद कथा समाप्त हुई। इस अवसर पर अयोध्या के पूज्य संत आचार्य राम सेवक दास महाराज एवं श्रोतागण उपस्थित थे।

समिति के गिरिराज मीना नलावता ने बताया कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक गोपाल मीना इटावा, सुल्तानपुर खंड संघचालक दुर्गाशंकर नागर मंडावरा, भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता गिरजा शंकर गुप्ता, तहसील उपाध्यक्ष धनराज मीना मुंगेना, जितेंद्र कुमार नागर ने आज कथा का श्रवण किया। अंत में सभी ने आरती की। कथा के समापन अवसर पर बिनायका क्षेत्र के नलावता, बिजावता, मुंधली, मुंगेना, दोलतपुरा, डीपरी कालीसिंध, इटावा सहित कई गांवों से श्रोता एकत्रित हुए और कथा का आनंद लिया। समिति के गिरिराज मीना नलावता ने बताया कि श्री राम कथा का आज समापन हो गया। 9 फरवरी को पूर्णाहुति यज्ञ एवं भंडारा के तहत प्रसाद वितरण किया जाएगा।