प्रदेश की नई शराब निति के विरोध में दुकानें बंद, देखें वायरल वीडियो

कोटा न्यूज़ डेस्क, प्रदेशव्यापी आव्हान के बाद कोटा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 240 शराब की दुकानें 2 घंटे बंद रखी गयी है। शराब ठेकेदारों ने आबकारी नीतियों का विरोध किया है। कोटा वाइन कांट्रेक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय सिंह राठौड़ ने बताया- प्रदेशव्यापी आव्हान के बाद आज शहर और ग्रामीण क्षेत्र शराब के ठेकेदारों ने 240 सभी शराब की दुकानें 2 घंटे बंद रखी गयी है। इन्हें बंद कर आबकारी नीतियों का विरोध किया है। हम सभी ठेकेदार सरकार और आबकारी के खिलाफ नहीं है, लेकिन उनके द्वारा बनाई गई नीतियों के खिलाफ है।
सभी ठेकेदार कई बार जिला आबकारी अधिकारी से लेकर जयपुर तक के अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। ज्ञापन के माध्यम से हमारी जो मांग है, उसे रखा गया। आबकारी विभाग की जो क्लस्टर की नीतियां जो क्लस्टर बनाया हुआ है, वो गलत तरीके से बनाया हुआ है। विभाग से दुकानों का समय बढ़ाने के लिए भी कहा, 10% के मार्जिन को बढ़ाने के लिए भी कहा गया लेकिन विभाग के द्वारा हमारी यह मांगे नहीं मानी जा रही है। शराब ठेकों से पुलिस का हस्तक्षेप समाप्त होना चाहिए। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम इस आंदोलन को और उग्र रूप से करेंगे।
कोटा वाइन कांट्रेक्टर एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष विनोद पारेता ने बताया कि मांगों में पुरानी सभी प्रकार की पैनल्टी समाप्त किए जाने, शराब की दुकानें खोलने का समय रात्रि 11 बजे तक किए जाने, गांरटी पूर्ति करने वाले ठेकेदारों की जब्त धरोहर राशियां तुरंत प्रभाव से लौटाए जाने, मंहगाई के अनुसार शराब ठेकेदारों का कमीशन कम से कम 20 प्रतिशत और बढ़ाने जैसी मांगें शामिल हैं।