Aapka Rajasthan

Kota यात्रियों के लिए जरूरत की खबर, शालीमार एक्सप्रेस दो ट्रिप निरस्त रहेगी

 
Kota यात्रियों के लिए जरूरत की खबर, शालीमार एक्सप्रेस दो ट्रिप निरस्त रहेगी

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन पर कार्य के चलते शालीमार एक्सप्रेस दो ट्रिप निरस्त रहेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि प्री नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 25 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023 तक किया जायेगा। कार्य के दौरान इस खंड पर चल रहीं कोटा होकर जाने वाली साप्ताहिक गाड़ी शालीमार एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में दो ट्रिप निरस्त रहेगी। गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 25 नवंबर व 2 दिसंबर 2023 को उदयपुर से निरस्त रहेगी। वापसी में गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 26 नवंबर व 3 दिसंबर 2023 को शालीमार से निरस्त रहेगी।

कोयंबटूर-जोधपुर, एक फेरा करेगी

कोयंबटूर-जोधपुर के बीच मंगलवार को स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन मात्र एक फेरा करेगी। गाड़ी संख्या 06093 कोयंबटूर से रात 11 बजकर 55 बजे रवाना होकर शुक्रवार तड़के 3 बजकर 10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। कोटा में इस ट्रेन का समय गुरुवार शाम 5 बजकर 20 बजे रहेगा। यह ट्रेन कोटा मंडल में कोटा के अलावा यह ट्रेन सवाईमाधोपुर, विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, भवानीमंडी, रामगंजमंडी औल शामगढ़ स्टेशनों पर भी ठहरेगी।

नेत्र शिविर में 289 मरीजों की निशुल्क जांच

संत कंवरराम धर्मशाला गुमानपुरा में सोमवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सुबह से दोपहर तक चले इस शिविर में 289 मरीजों की जांच की गई। 32 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर के दौरान नेत्र जांच-ऑपरेनश के लिए आए रोगियों के खाने-पीने-ठहरने की धर्मशाला समिति की ओर से निशुल्क व्यवस्था की गई। धर्मशाला समिति के अध्यक्ष गिरधारी पंजवानी ने बताया कि मुख्य अतिथि सिंधी जनरल पंचायत संस्थान के अध्यक्ष ओम आडवाणी रहे। शिविर में डॉक्टरों ने मरीजों के नेत्रों की जांच कर परामर्श व उपचार किया। साथ ही, सभी मरीज को निशुल्क दवाइयां व चश्मों का वितरण किया गया। जांच के बाद 32 मरीजों के मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। सभी 32 मरीजों का नयापुरा में डॉ. सुधीर गुप्ता ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया। इस शिविर में सचिव अर्जुन जयसिंघानी, सीपी भावनानी, पुरुषोत्तम छाबड़िया, पार्षद गोपाल मकरानी का सहयोग रहा।