Aapka Rajasthan

Kota मंडाना में रामदेव बाबा के जन्मोत्सव पर उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली

 
Kota मंडाना में रामदेव बाबा के जन्मोत्सव पर उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा कस्बे में भाद्रपक्ष की दोज पर बाबा रामदेव के जन्मोत्सव को उल्लास से मनाया गया। इसी क्रम में कस्बे में बाबा की पालकी के साथ 251 कलशों की शोभायात्रा निकाली गई।भंडारे के आयोजक दयाराम मेघवाल ने बताया कि कस्बे में रामदेवरा के जातरुओं के लिए एक माह से भंडारा लगाया जा रहा था, जिसका समापन हो गया है। शोभायात्रा भंडारा स्थल से डीजे के साथ शुरू हुई, जिसमें पुरुष-महिलाएं और युवा नृत्य करते हुए गुजरे। शोभायात्रा बस स्टैंड से मुख्य चौराहा, कलालों के खूंट से बाबा रामदेव मन्दिर पहुंची। यहां महाआरती के बाद शोभायात्रा मांदलिया रोड से गंतव्य पहुंची, जहां प्रसादी बांटी गई।