Aapka Rajasthan

Kota महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर आज राजपूत समाज की रैली निकाली जाएगी

 
Kota महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर आज राजपूत समाज की रैली निकाली जाएगी

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा शहर में महाराणा प्रताप जयंती को लेकर राष्ट्रवादी युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। जयंती की पूर्व संध्या पर राजपूत यूथ फाउंडेशन की ओर से विशाल रैली निकाली जाएगी। रैली का समापन शहीद स्मारक पार्क से कुन्हाड़ी महाराणा प्रताप स्मारक पार्क में होगा तथा भील व गाड़िया लोहार समाज के प्रमुखों को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। राजपूताना यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष शंभू सिंह कानावत ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर राजपूताना यूथ फाउंडेशन व सभी समाज के लोग शनिवार शाम छह बजे शहीद स्मारक से भव्य रैली निकालेंगे।

संस्थापक कमल सिंह ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटे तथा लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दिया। रैलियां शनिवार शाम 5 बजे शहर के शिवपुरा, कंसुआ, बोरखेड़ा, कुन्हाड़ी, स्टेशन खेरली गेट क्षेत्रों से शुरू होकर शाम 6 बजे शहीद स्मारक पहुंचेंगी। महामंत्री अरविंद सिंह हाड़ा व मंडल अध्यक्ष नरेश हाड़ा ने बताया कि शाम 6.30 बजे सहकारी उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला व विधायक कल्पना देवी हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रताप सर्किल कुन्हाड़ी के लिए रवाना करेंगे। नगर महामंत्री टीकम सिंह नरूका व राहुल सिंह ने बताया कि प्रताप सर्किल पहुंचने पर प्रताप की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराकर माल्यार्पण किया जाएगा। इस दौरान गाड़िया लोहार व भील जाति के प्रमुख लोगों का सम्मान किया जाएगा। अंतिम सभा में मंजीत सिंह तंवर, संदीप सिंह, गौरव सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुशाल सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

कल मानव विकास भवन से निकलेगी वाहन रैली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 9 जून को जयंती कार्यक्रम को लेकर युवाओं की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम को लेकर शहर में बैठकों का दौर चल रहा है। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव आयोजन समिति के संयोजक गिर्राज गौतम और राजपूत प्रताप सेना के अध्यक्ष तेजवीर सिंह सिकरवार ने छावनी, कोटड़ी और नारायणदास का अट्टा (साजीदेहड़ा) में आयोजित सभाओं को संबोधित किया। सभी देशभक्तों से महाराणा प्रताप जन्मोत्सव कार्यक्रम में एकत्रित होने का आह्वान किया गया। गिर्राज गौतम ने बताया कि महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोटा आ रहे हैं। वह मानव विकास भवन से विशाल शौर्य वाहन रैली में शामिल होंगे। महाराणा प्रताप चौराहा कुन्हाड़ी में आयोजित स्वाभिमान सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि व संत मौजूद रहेंगे।