Aapka Rajasthan

राजस्थान में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, हैवानियत से आहत पीड़िता ने खुद को जिंदा जलाकर दे दी जान

 
राजस्थान में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, हैवानियत से आहत पीड़िता ने खुद को जिंदा जलाकर दे दी जान 

कोटा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के कोटा जिले से बड़ी खबर है। 18 साल की लड़की का रात 1 बजे घर के पास से किडनैप हुआ। नजदीक रहने वाले दो भाइयों ने उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की को तलाश करता हुआ उसका छोटा भाई आया तो उसे पीट कर भगा दिया। लड़की रोते हुए घर पहुंची और खुद को आग लगा दी। मामला बुढ़ादीत थाना इलाके का है।

दो भाईयों ने मिलकर किया रेप

पुलिस ने बताया गांव में रहने वाली लड़की की उम्र करीब 18 साल थी। उसके घर के नजदीक ही कचोरी की दुकान करने वाले दो चचेरे भाई उसे पर गंदी नजर रखते थे। कल देर रात करीब 1 बजे दोनों लड़की के घर में घुसे और उसे जबरन अपने साथ ले आए। उसका अपहरण कर अपनी कचोरी की दुकान में लेकर आए ।

रखवाली कर रेप किया

वहां एक भाई ने रेप किया और दूसरे ने बाहर नजर रखी। उसके बाद दूसरे ने रेप किया और पहले ने बाहर नजर रखी। इस दौरान लड़की का भाई और बाद में चाचा वहां पर उसे तलाशते हुए आ गए। लेकिन उनके साथ मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गए ।

लड़की ने खुद को जिंदा जलाया

भाई ने दुकान खोली तो लड़की रोते हुए बाहर निकली और अपने घर की तरफ दौड़ गई। उसके बाद खुद को उसने कमरे में बंद कर लिया और वहां रखे हुए डीजल के कनेक्तर से खुद को आग लगा ली। परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला।कंबल और पानी से आग को काबू कर लड़की को कोटा जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां कुछ देर पहले उसने दम तोड़ दिया ।

आरोपियों की तलाश में पुलिस

सवेरे पुलिस ने पर्चा बयान लेने की कोशिश की लेकिन पुलिस कामयाब नहीं हो सकी। परिवार ने जिन दो लड़कों के बारे में जानकारी दी है उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल दोनों फरार हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर से राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।