Kota स्पीकर बिरला से मिले राजावत, बंद कमरे में आधे घंटे तक की बातचीत

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले बीजेपी की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आई है. इससे बागी सीटों पर डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी को राहत मिल सकती है. बीजेपी से बगावत कर लाडपुरा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने सोमवार रात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. देर रात बंद कमरे में हुई इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वे रात करीब 11 बजे शक्तिनगर स्थित बिरला के आवास पर पहुंचे. करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत के बाद राजावत वहां से चले गए.
माना जा रहा है कि मंगलवार को बैठक का कोई नतीजा निकल सकता है. आपको बता दें कि लगातार दूसरी बार टिकट नहीं मिलने से नाराज राजावत इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं लाडपुरा से बीजेपी ने मौजूदा विधायक कल्पनादेवी को दूसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भी देर रात विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी. 7 दिन पहले पार्टी से निकाला गया था: पूर्व विधायक राजावत को भाजपा से बगावत करने पर 14 नवंबर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी.
अनंतपुरा ने मास्टर ब्लास्टर एकेडमी को पराजित किया
कोटा मसीह कप अंडर-16 क्रिकेट में अनंतपुरा अकेडमी ने मास्टर ब्लास्टर एकेडमी को 4 विकेट से हराया। प्रतियोगिता के संयोजक अभिमन्यु ने बताया कि मास्टर ब्लास्टर अकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए। अनंतपुरा अकेडमी ने 31.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। अयान खान को मैन ऑफ द मैच आैर यथार्थ भारद्वाज को फाइटर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।