Aapka Rajasthan

Kota में मानसून सीजन का मजा लेते हुए सुबह से शाम तक बारिश का दौर जारी

 
Kota में मानसून सीजन का मजा लेते हुए सुबह से शाम तक बारिश का दौर जारी  
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा हाड़ौती अंचल में तेज बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। कोटा में तड़के तेज बारिश हुई। बारिश का दौर सुबह 7 बजे तक जारी रहा। उसके बाद बादल छाए रहे। दोपहर में मौसम खुला और तेज धूप खिली, लेकिन शाम ढलने के बाद वापस घटाएं आई और 6 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। आधे घंटे तक बारिश का दौर चला। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 6.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा शहर में इस सीजन में अब तक 530.7 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। कोटा जिले में खातौली कस्बे में झरेर पुल पर चम्बल का पानी होने से खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग बंद रहा। राणा प्रताप सागर बांध कैचमेंट एरिया में पिछले 24 घंटे में 11.60 मिमी बारिश हुई, यहां अब तक कुल 929 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारां जिले में दोपहर तक बादल छाए रहे। रविवार रात को जिले के 8 उपखण्डों में हल्की बरसात हुई। अटरू में 7, बारां में 4, अन्ता में 1, मांगरोल, छबड़ा में 2-2, छीपाबड़ौद में 3, शाहाबाद में 5, किशनगंज में 4 एमएम बरसात हुई है।

बूंदी जिले में दिनभर रुक-रुक कर फुहारें गिरती रही। सुबह करीब दस बजे तक फुहारें गिरी। बीच में कुछ देर के लिए धूप निकली, लेकिन फिर से बादल छा गए। रिमझिम बारिश हुई। झालावाड़ में दिनभर बादल छाए रहे। शाम 5 बजे तक गंगधार में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं 24 घंटे में झालावाड़ में 5, रायपुर में 2, अकलेरा में 3, असनावर में 2, डग में 5, गंगधार में 4, झालरापाटन में 6, मनोहरथाना में 5, पचपहाड़ में 5, पिड़ावा में 2, सुनेल में 9 एमएम बारिश दर्ज की गई। आवर में आहू नदी की रपट क्षतिग्रस्त होने से दूसरे दिन भी वाहन नहीं निकल सके। जिले में अभी तक औसत बारिश 685.41 एमएम बारिश दर्ज की गई।

गांधी सागर राणाप्रताप जवाहर सागर कोटा बैराज

कुल जल भराव क्षमता 1312 फीट 1157.50 फीट 980 फीट 112 एमक्यूएम

सोमवार को जल स्तर 1310.11 फीट 1156.04 फीट 975.20 फीट -

कितने गेट खोले 12 : 5 बड़े-7 छोटे 8 गेट 7 गेट 12 गेट

कुल कितने गेट 19 : 10 बडे-9 छोटे 21 : 17 बड़े 4 छोटे 12 गेट 19 गेट

कुल डिस्चार्ज क्षमता 4.5 लाख क्यूसेक 6.5 लाख क्यूसेक 7.5 लाख क्यूसेक 7.50 लाख क्यूसेक

पानी की आवक 2.76 लाख क्यूसेक 2.77 लाख क्यूसेक 2.68लाख क्यूसेक 3 लाख क्यूसेक