Aapka Rajasthan

Kota में बाबा रामदेवजी की मूर्ति स्थापना पर आज शोभायात्रा निकाली

 
Kota में बाबा रामदेवजी की मूर्ति स्थापना पर आज शोभायात्रा निकाली

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा कस्बे के रामदेव मन्दिर में मेघवाल समाजबंधुओं के सहयोग से बाबा रामदेव की मूर्ति स्थापना व पूर्णाहुति को लेकर बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बाबा की प्रतिमा को बग्घी पर सवार की बोली 35001 रुपए में छीतरलाल चांदसिना राणक्याखेड़ी, बाबा की प्रतिमा को चंवर झुलाने की बोली 22001 रुपए में रामनारायण दसलानिया मंडाना, 4 घोड़ी पर सवार के लिए प्रथम घोड़ी की बोली 17 हजार मनीष सजूनिया, द्वितीय घोड़ी की बोली 10 हजार बाबूलाल, तृतीय घोड़ी की बोली 7 हजार 500 रुपए बाबूलाल, चौथी घोड़ी की बोली 6 हजार 500 रुपए रामकुमार चांदसिना ने लगाई। शोभायात्रा 151 महिलाएं कलश धारण कर गाजे बाजे के साथ बस स्टैंड के कमलेश्वर महादेव व हनुमान मन्दिर से शाम 5 बजे रवाना हुई, जो मुख्य चौराहे से हाट बाजार, मेन बाजार, कलालों के खूंट, रैगर बस्ती से रामदेव मन्दिर पहुंची। वहीं रात 8 बजे से सत्संग व रात्रि जागरण हुआ।

वहीं गुरुवार को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ के बाद 10 बजे बाबा की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। नवलकिशोर मेघवाल ने बताया कि यहां जनसहयोग से मूर्ति की स्थापना करवाई जा रही है। शोभायात्रा का पूर्व सरपंच रमाकांत गौतम, पंसस हेमंत यादव, पवन शृंगी, मनोज यादव, नंदकिशोर पांचाल, दिलीप यादव, आशीष सुमन, शुभम सुमन, समीर प्रजापत, भुवनेश सुमन, दीपक सुमन, प्रमोद सुमन, जगदीश सुमन ने भी स्वागत किया।