Kota अग्रसेन जयंती पर 3 को निकाली जाएगी प्रभात फेरी होगी जनसभा
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर अग्रवाल समाज सेवा समिति महावीर नगर की बैठक रामविलास जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया कि 3 अक्टूबर को सुबह 7 बजे प्रभात फेरी महाराजा अग्रसेन पार्क महावीर नगर थर्ड से प्रारंभ होगी। महाराजा अग्रसेन धर्मशाला पर समाप्त होगी। जहां सुबह 9 बजे महाराज अग्रसेन का पूजन होगा। इसके बाद आम सभा होगी। जिसमें आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा।
कमल गर्ग ने बताया कि 4, 5 अक्टूबर को समिति की ओर से डांडिया कार्यक्रम किया जाएगा। 6 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं, सम्मान समारोह होगा। बैठक में समिति सदस्य रामविलास जैन, कमल कुमार गर्ग, महावीर प्रसाद जैन, डीसी गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, बजरंगलाल अग्रवाल, बनवारी गर्ग, नत्थी लाल अग्रवाल, सुरेश सिघल, ललित ऐरन, युवा संयोजक मोहित अग्रवाल, आशीष गोयल, महिला संयोजिका गुणमाला गर्ग, ज्योति गर्ग आदि उपस्थित रहे।