Kota चंबल पुलिया पर गड्ढों से बाहर दिख रहे सरिए, हादसो का डर
गड्ढों से बाहर झांक रहे सरिए
नयापुरा-कुन्हाड़ी पुलिया पर डेढ़ किलोमीटर की इस पुलिया पर जगह-जगह तीन दर्जन से अधिक गड्ढे हो रहे हैं। ये गड्ढे एक फीट तक गहरे हैं। गड्ढों में दुपहिया वाहन चालकों को संतुलन बिगड़ जाता है। यहां चौपहिया व बड़े वाहन गुजरते हैं। ऐसे में दुपहिया वाहनचालकों के लिए खतरा और बढ़ जाता है। पूर्व में पुलिया पर संतुलन बिगड़ने से बाइक से गिरकर एक गर्भवती की मौत भी हो चुकी है। कई बार दुपहिया चालक गड्ढों में फंसकर गिर जाते हैं।
गाड़ियां हो रही ब्रेक डाउन
पुलिया की खस्ताहालत से यहां हर दिन कई गाड़ियां ब्रेक डाउन हो रही है। लोगों ने बताया कि नयापुरा पुलिया पर गड्ढे से सरिए निकले हुए है। इन सरियों से टायर फटने का डर बना रहता है। गड्ढे में गिरने से वाहन में बैठे लोगों को जोर का झटका लगता है। नयापुरा पुलिया के गड़्ढों को भरवाया जाएगा। इसे तुरंत प्रभाव से दिखवाकर मरम्मत करवाई जाएगी।पुलिया पर भारी यातायात होने के बावजूद मवेशियों का जमावड़ा रहता है। पुलिया पर दर्जनों मवेशियों एक साथ बैठे नजर आना आम है। पुलिया पर पैदल लोगों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है।