कोटा में हनीट्रैप के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, वीडियो में देखें पूरा मामला
कोटा न्यूज़ डेस्क, शहर की रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने हनी ट्रेप मामले में गिरफ्तार चल रहे असलम शेर खान चिंटू और दानिश का जुलूस निकाला। मौका तस्दीक के लिए डडवाड़ा चोपड़ा फॉर्म तक पूरे पुलिस सुरक्षा में जुलूस निकाला। आरोपी गिरोह की महिलाओं के जरिए लोगों को हनी ट्रैप में फंसाते थे। इसके बाद पुलिस और कोर्ट का डर दिखा कर उनसे रकम ऐंठ लेते थे।
मौका तस्दीक करवाई, सड़क पर जुलूस निकाला
रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि 5-6 माह पूर्व इस इलाके में किराए के मकान में आरोपियों के साथी रहते थे। और यही से ही वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने अपने साथियों के ठिकानों की करवाई तस्दीक। वारदात को अंजाम दिया और मकान खाली कर चले गए। भीमगंज मंडी थाना पुलिस के साथ मिलकर मौका तस्दीक के लिए डडवाड़ा चोपड़ा फॉर्म तक पूरे पुलिस सुरक्षा में ले कर आए। हनी ट्रैप और धोखाधड़ी के एक मामले में जांच के बाद दोषी पाए गए असलम शेर खान चिंटू और दानिश को 16 जनवरी को दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आए।
रकम बरामदगी के प्रयास
मीणा ने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों हार्डकोर अपराधी पुलिस रिमांड पर लिया। दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। गबन और धोखाधड़ी की रकम भी बदमाशों से पुलिस बरामद करने का प्रयास कर रही है। डडवाड़ा चोपड़ा फॉर्म में दोनों आरोपियों को तस्दीक करवाने लाया गया। उनके साथियों के बारे में पूछताछ भी की जा रही है उनकी जांच भी की जा रही है।
गिरोह में महिलाएं भी शामिल
रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को थाना रेल्वे कॉलोनी में फरियादी सदामुद्दीन ने एक रिपोर्ट दी थी। इरफान गैरकानूनी धंधों में लिप्त है। इन लोगों ने अपना गिरोह बना रखा है जो कि प्रतिष्ठता व इज्जतदार व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते हैं। दानिश हनिफी उर्फ नाई इस गैंग का मुख्य सरगना है। जो हनी ट्रेप करने की सारी स्क्रिप्ट तैयार करता है। लोगों को गिरोह की महिलाओं से जाल में फंसाकर पुलिस और कोर्ट का डर दिखाकर मोटी रकम ऐंठते थे।