पेट्रोल पंप पर धमकाकर पेट्रोल भरवाने वाले फरार बदमाशों को पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा
Feb 12, 2024, 14:42 IST
![पेट्रोल पंप पर धमकाकर पेट्रोल भरवाने वाले फरार बदमाशों को पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा](https://aapkarajasthan.com/static/c1e/client/91529/uploaded/5f40cc420a38e72a7a75715e4c64e31c.jpg?width=968&height=500&resizemode=4)
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा जिले के मोडक़ थाना पुलिस ने कमलपुरा पेट्रोल पम्प पर वाहन में धमकी देकर पेट्रोल भरवाने व रुपए नहीं देने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि 10 फरवरी को कमलपुरा पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवाकर धमकी देकर बगैर रुपए दिए भागने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मोडक़ थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी हरियाणा के पलवल जिले के उटावड निवासी वकील अहमद (26) व शहरुन उर्फ साजिद (25) को गिरफ्तार किया है।