Kota पड़ोसी के मर्डर मामले में फरार तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Thu, 16 Mar 2023

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके में बरड़ा बस्ती में युवक मुकेश की लाठियों से पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी सगे भाई हैं। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 13 मार्च की रात को बरडा बस्ती निवासी राहुल के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले सुरेश सोनू और अशोक ने गाली गलौज कर मारपीट की थी जिसमें बीच-बचाव करने के लिए राहुल का भाई मुकेश गया तो उसके ऊपर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे मुकेश के सिर में गंभीर चोट आई थी और उसका एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई थी।
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अशोक सुरेश और सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घर का ताला तोड़कर राहुल उनके घर में घुसा था इस बात को लेकर वह पूछताछ करने के लिए राहुल के पास गए थे। जहां पर कहासुनी हो गई और उसके बाद मामला मारपीट में बदल गया। इधर मुकेश के घरवालों का आरोप है कि हत्या की वारदात में 4 लोग शामिल थे वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक 3 लोगों के ही शामिल होने की बात सामने आई है मामले में भी पूछताछ की जा रही है और जांच चल रही है।