Aapka Rajasthan

Kota पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा, सुरक्षा के लिए 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात

 
Kota पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा, सुरक्षा के लिए 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान में 4 दिन का समय बचा है। दोनों दलों के बड़े नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश में बड़े नेताओं को जन सभा हो रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे करीब बारां के अंता में कृषि उपज मंडी समिति में जनसभा करेंगे। सभा में बारां झालावाड़ जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। अंता की सभा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी साढ़े 11 बजे कोटा के दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट है। पुलिस महकमें से एक आईजी, तीन डीआईजी, तीन एसपी, 30 एडिशनल एसपी, 30 डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित करीब 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

जजों ने किया राजयकीय बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण

कोटा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण कुमार वर्मा व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रम-4 स्वाति शर्मा ने सोमवार को राजकीय संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने बाल अपचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं में भोजन, विधिक सहायता एवं परामर्श, चिकित्सा व दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने संप्रेषण गृह के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

पेंशनर्स हितकारी समिति देगी सदस्यों को लाभांश

कोटा पेंशनर्स हितकारी सहकारी समिति सदस्यों को उनकी जमा हिस्सा पर वर्ष 2021-22 में दस प्रतिशत की दर से लाभांश देगी। यह घोषणा समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह हाड़ा ने समिति की आमसभा में की। उन्होंने कहा कि समिति के हर सदस्य को न्यूनतम एक हजार रुपए हिस्सा राशि जमा रखना आवश्यक होगा। समिति के सचिव भंवरलाल शर्मा ने गत पांच वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसका सदस्यों ने अनुमोदन किया। इस दौरान सहकार विद रामगोपाल शर्मा ने पुरानी बकाया चली आ रही गबन राशि की वसूली पर कार्रवाई करने का सुझाव दिया। इस पर सचिव ने न्यायालय में केस विचाराधीन होने की जानकारी दी। आम सभा में कोष का प्रस्ताव रखा, जिसका सदस्यों ने समर्थन किया। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पारेता ने बजट पेश किया जिसका सभी ने अनुमोदन किया। वहीं रमेश चंद्र विजय ने सदस्यों को मतदान की शपथ दिलाई।