Aapka Rajasthan

Kota नगर निगम में चल रहा खेल, किसी का पट्टा लिया, रजिस्ट्री भी करा ली

 
Kota नगर निगम में चल रहा खेल, किसी का पट्टा लिया, रजिस्ट्री भी करा ली

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा  नगर निगम में पट्टे बनाने और बांटने में घोर लापरवाही हो रही है। पट्टे नहीं बनने पर पार्षदों को प्रदर्शन करना पड़ा रहा है तो पट्टों की धीमी चाल के लिए यूडीएच मंत्री कई बार अफसरों को फटकार लगा चुके हैं। एक मामला सोमवार को सामने आया, जब इन्द्रा गांधी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति का पट्टा दूसरा व्यक्ति न केवल ले गया, बल्कि पट्टे के आधार पर रजिस्ट्री भी करवा ली। पीड़ित 15 दिन से निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, लेकिन निगम प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाने और पट्टा निरस्त करना तो दूर आपत्ति तक दर्ज नहीं की। कोटा उत्तर के वार्ड 39 के इन्द्रा गांधी नगर निवासी भंवरलाल पुत्र प्रभुलाल ने बताया कि उसने मकान का पट्टा बनवाने के लिए दस माह पूर्व आवेदन किया था। पट्टा बनाने की प्रकिया चल रही थी, लेकिन इस बीच किसी व्यक्ति ने उसके मकान का 30 जून को पट्टे बनाने की न केवल 501 रुपए की रसीद कटवा ली, बल्कि फर्जी हस्ताक्षर कर उसका पट्टा भी ले गया। धोखेबाज ने पट्टे की रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर रजिस्ट्री भी करवा ली।

एक पखवाड़े पूर्व जब भंवरलाल पट्टा लेने पहुंचा और निगमकर्मियों से मकान का आवासीय पट्टा बनाने के लिए रसीद काटने की मांग की। इस पर निगम कर्मचारियों ने बताया कि मकान का पट्टा बनाने की रसीद पहले ही काटी जा चुकी है और आप मकान का पट्टा ले जा चुके हो। यह सुनकर भंवर लाल के पैरों तले जमीन सरक गई। ऑनलाइन जांच करने पर पता चला कि उसके नाम व पिता का नाम से हूबहू नाम मिलने वाला कोई व्यक्ति उसका पट्टा ले गया और उसकी रजिस्ट्री भी करवा ली। निगम कर्मचारियों ने फोटो व मोबाइल नंबर की जांच किए बिना ही फर्जी व्यक्ति को पट्टा सौंप दिया। 

अधिवक्ता रघुवीर यादव ने बताया कि पट्टा बनाने व रजिस्ट्री करवाने का मामला बेहद गंभीर है। इससे रजिस्ट्री करवाने वाला मकान को रहन रखकर इस पर बैंक या संस्था से ऋण ले सकता है। ऐसे में समय पर पट्टा खारिज न होने पर भंवरलाल बिना कर्ज लिए ही कर्जदार बन सकता है और उसकी कानूनी पेचीदगियां झेलनी पड़ सकती हैं। ऐसे में प्रशासन को ऐसे मामलों में त्वरित मामला दर्ज कर पट्टा निरस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। कोटा उत्तर महापौर ने सोमवार को पट्टों को लेकर लंबित पत्रावलियों को बैठक ली। महापौर मंजू मेहरा व आयुक्त अनुराग भार्गव ने पट्टा शाखा के अधिकारियों-कर्मचारियों से पट्टों संबंधी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कर पट्टा जारी करने के निर्देश दिए। पट्टा बनाने के कार्य की समीक्षा बुधवार को बैठक में की जाएगी। इस दौरान पट्टों की 25 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया।