Aapka Rajasthan

Kota जिले में लोग अब भी बाल विवाह को लेकर जागरूक नहीं, बार बार आते हैं केस

 
Kota जिले में लोग अब भी बाल विवाह को लेकर जागरूक नहीं, बार बार आते हैं केस

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा जिले में बाल विवाह को लेकर अब भी कई परिवार जागरूक नहीं है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में बाल विवाह करवाए जाने की कोशिश होती रही है। सूचनाएं मिलने पर कोटा में टीमों ने कार्यवाही करते हुए बाल विवाह रुकवाया भी है। बाल विवाह की रोकथाम और बाल श्रम को लेकर कोटा में संस्थाओं की बैठक का आयोजन बाल कल्याण समिति की तरफ से किया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम व बाल श्रम पर प्रभावी अंकुश को लेकर स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई। इसमें बाल संरक्षण को लेकर चर्चा की गई। सभी संस्थाएं सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर किस तरह से बाल श्रम और बाल विवाह पर रोक लगा सकते है। इस बारे में विचार विमर्श किया गया।

चाइल्ड लाइन के नोडल निदेशक यज्ञदत्त हाड़ा ने बाल विवाह पर कहा कि बाल विवाह की सूचना पर सबसे पहले सूचना की पुष्टि पूरी तरह करनी होगी। इस पर विशेष रणनीति पर काम करना होगा। बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल चंद जैन ने बाल विवाह को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इसकी प्रभावी रोकथाम को लेकर सभी संस्थाओं को आगे आकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाल विवाह को लेकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। ऐसे में समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। जहां से भी कोई बाल विवाह की सूचना मिलते समय रहते उसे पुख्ता करने, उसकी सत्यता की जांच करे। इसके बाद तुरंत इलाके की पुलिस को जानकारी देकर परिवार को पाबंद कराया जाए। कई बार सूचनाएं गलत भी आती है, इसलिए वेरिफाइड करना जरूरी है।

दो 10 से 11 साल के बच्चे उत्कर्ष संस्थान मे रहकर पढ़ाई कर रहे थे। उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों को पेश किया। विमल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बालक जुलाई 2022 से ही संस्थान मे रह रहे है। एक बालक के माता पिता नही है उसको दादी को सुपुर्द किया। दूसरे बच्चे के माँ नही है और पिता मजदूरी करने जाते है इसलिए उसको संस्थान मे रख रखा था। उसको पिता को सुपुर्द किया गया। दोनों बच्चे पढाई से जुड़े हुए है। अभी परीक्षा होने के बाद दोनों को घर भिजवाया गया है।