Kota में प्रवेश करेगी परिवर्तन यात्रा, उत्तराखंड के सीएम शामिल होंगे

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा बेणेश्वर धाम से शुरू हुई बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा कल 20 सितंबर को कोटा के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। परिवर्तन यात्रा में दो राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 20 सितंबर को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे। अगले दिन 21 सितंबर को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा दोपहर में नयापुरा स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। 21 सितंबर को सुबह परिवर्तन यात्रा कैथून रोड़ से रवाना होकर रायपुरा, डीसीएम एरोड्राम होते हुए नयापुरा स्टेडियम पहुंचेगी।
बीजेपी पदाधिकारी परिवर्तन यात्रा की तैयारियों में जुटे है।लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। आज भी जीएमए सभागार में यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें सह प्रभारी धर्मेन्द्र गहलोत, यात्रा समन्वयक कैलाश शर्मा, शहर अध्यक्ष रामबाबू सोनी, पूर्व विधायक हीरालाल नागर,बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक राकेश जैन,यात्रा के जिला संयोजक विवेक राजवंशी, नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, जगदीश जिंदल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार के प्रति जन मानस में गहरा आक्रोश है। जनता प्रदेश में परिवर्तन का मानस बना चुकी है।
कराटे में गार्गी, समीक्षा, आराध्या, अंजलि विजेता
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेडली पुरोहित में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा कराटे प्रतियोगिता में मंगलवार को हुए मुक़ाबलों में 17 वर्ष छात्रा में 32 किग्रा वर्ग में गार्गी प्रजापति ने बाजी मारी। इसके अलावा 36 किग्रा में आराध्या जैन, 40 किग्रा में यदुनन्दनी, 44 किग्रा में समीक्षा शर्मा, 48 किग्रा में अंजलि, 52 किग्रा में स्तुति शर्मा, 56 किग्रा में अवनी, 60 किग्रा में महक, 64 किग्रा में ऐनम खान व 68 एस किग्रा में दीपिका विजेता रहीं। 19 वर्ष छात्रा में 40 किग्रा में गार्गी कौशिक, 44 किग्रा में हर्षिता, 48 किग्रा में अमीषी, 52 किग्रा में नितांशी, 56 किग्रा में कृतिका, 64 किग्रा में चारू राठौर व 68 एस किग्रा में मोक्षी मेहता विजेता बनी। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. कौशल केदावत ने मंगलवार को कराटे स्पर्धा का उद्घाटन किया। शारीरिक शिक्षक भूषण शर्मा व दिनेश जांगिड़ ने बताया कि 17 वर्ष श्रेणी में 43 एवं 19 वर्ष श्रेणी में 12 खिलाड़ियों ने कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया। बुधवार को छात्र वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होंगी।