Kota कार हादसे में एक की मौत, एक घंटे तक धरने पर बैठे रहे ग्रामीण

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा बारां झालावाड़ मेगा हाइवे पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार ने 6 जनों के टक्कर मार दी। जिसमें से एक की मौत हो गई। शव को गांव में लाने के बाद दोपहर में ग्रामीण बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर बैठ गए। सूचना पर सांगोद एसडीएम रामवतार मीणा मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों ने समझाइश की।सरकार मदद के आश्वासन के बाद ग्रामीण डेढ़ बजे बाद धरने से उठे। घटना बपावर थाना क्षेत्र की है। बपावर थाना SHO अभय सिंह यादव ने बताया- बपावर खुर्द गांव में किसी मौत हुई थी। मौत की सूचना पर परिवार और रिश्तेदार गांव आए हुए थे। दाह संस्कार के बाद परिवार के शंभू मीणा (45), रामावतार, मनोज, मलखान,ऊदल, अमित मकान के बाहर अलाव जलाकर बैठे हुए थे। उस दौरान खानपुर से बारां की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। अलाव ताप रहे लोगों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई।
हादसे में सभी 6 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए बारां हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान शंभू की मौत हो गई। रामावतार, हंसराज, ऊदल गम्भीर घायल है। अमित के रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। मनोज और मलखान भी हॉस्पिटल में भर्ती है। कार को डिटेन कर लिया है। मामले की जांच की जा रही। पोस्टमार्टम के बाद शंभू के शव को परिजनों के सुपर्द किया है।