Aapka Rajasthan

Kota में बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत

 
Kota में बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा के दीगोद थाना क्षेत्र में तड़के तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली के टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए। घटना में ट्रैक्टर सवार तीन किसान घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से कोटा रेफर किया है। जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इलाज के दौरान एक किसान की मौत हो गई। तीनों किसान कोटा मंडी में फसल बेचने आ रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए। ट्रॉली में सवार धर्मराज गुर्जर निवासी मुंडली सहित दो अन्य नीचे गिर गए।

पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर

दीगोद थाना ASI वाजिद अली ने बताता की घटना तड़के 3 बजे के आसपास की है। धर्मराज, जुगराज व बिरधी लाल अपने गांव मुंडली से फसल बेचने कोटा मंडी आ रहे थे। रास्ते मे ट्रॉली का बेरिंग टूट गया। तीनों ट्रेक्टर ट्रॉली साइड में करके ट्रॉली पर बैठ गए। ट्रॉली में मैथी व चना भरे हुए थे। उसी दौरान सुल्तानपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए। हादसे में ट्रॉली में सवार धर्मराज,जुगराज व बिरधी लाल घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए कोटा रेफर किया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक में सरसों की बोरियां भरी हुई थी। जो हादसे के बाद रोड़ पर गिर गई। एमबीएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान धर्मराज की मौत हो गई। जबकि जुगराज व बिरधी लाल का इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है। धर्मराज के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। धर्मराज के 3 लड़कियां है।