Aapka Rajasthan

Kota रिवर फ्रंट-ऑक्सीजन में 25 तक नो एंट्री, बिना पास उद्घाटन तक आवागमन बंद

 
Kota रिवर फ्रंट-ऑक्सीजन में 25 तक नो एंट्री, बिना पास उद्घाटन तक आवागमन बंद

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा में विकसित विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट एवं ऑक्सीजन पार्क के प्रस्तावित उद्घाटन की अंतिम चरण की तैयारियों की मिनट-टू-मिनट मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, मंत्री धारीवाल के निर्देश के बाद दोनों जगहों पर फिलहाल प्रवेश रोक दिया गया है. उद्घाटन से पहले ही लोग यहां पहुंच रहे थे. ऐसे में सुरक्षा कारणों से यहां प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ट्रस्ट सचिव राजेश जोशी ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन पार्क के उद्घाटन की तैयारियों के चलते आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. अब इन जगहों पर उद्घाटन से पहले कोई नहीं आ सकेगा. आपको बता दें कि उद्घाटन समारोह की प्रस्तावित तारीख 25 अगस्त तय की गई है.

इसके साथ ही दोनों जगहों पर काम करने वाले कर्मचारियों को आईडी कार्ड भी जारी किए गए हैं. कर्मचारियों की एंट्री आईडी कार्ड के जरिए ही होगी, इतना ही नहीं रिवर फ्रंट पर सभी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. रिवर फ्रंट पर काम करने वाले कर्मचारी भी वाहन अंदर नहीं ले जा सकेंगे। कोटा को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल की पहचान दिलाने वाले चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन पार्क के प्रस्तावित भव्य उद्घाटन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को ऑक्सीजोन स्थित ग्लास हाउस में एक अहम बैठक हुई.

बैठक में नगर विकास न्यास के ओएसडी आरडी मीना, आर्किटेक्ट अनूप बरतारिया, सचिव राजेश जोशी ने न्यास अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये. ओएसडी आरडी मीना ने बताया कि उद्घाटन की तैयारियों को देखते हुए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. शहर के चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग, हरियाली और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं. बैठक के दौरान आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने प्रस्तावित भव्य उद्घाटन समारोह के बारे में कहा कि कोटा न केवल राजस्थान बल्कि देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है.