कोटा केयर्स अभियान से जुड़े 10 हजार से अधिक ऑटो चालक, प्रति किलोमीटर किराया और सेवाओं को लेकर बनाए गए नए नियम
कोटा न्यूज़ डेस्क - शैक्षणिक नगरी कोटा में छात्रावास एसोसिएशनों द्वारा सुरक्षा व कॉशन मनी नहीं लेने की घोषणा के बाद अब ऑटो यूनियन भी कोटा केयर्स अभियान से जुड़ गए हैं। 10 हजार से अधिक ऑटो चालकों का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल सिंघल से मुलाकात कर उन्हें शहर में ऑटो यात्रा के संबंध में अपने सुझाव व निर्णयों से अवगत कराया। इसमें मुख्य रूप से ऑटो यूनियन द्वारा 20 रुपए प्रति किलोमीटर अधिकतम किराया, 50 रुपए प्रति घंटा प्रतीक्षा शुल्क के साथ ही ऑटो चालकों को गेटकीपर व व्यवहार प्रशिक्षण प्रदान करना शामिल है।
कोटा केयर्स अभियान के तहत ऑटो चालकों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों के स्टीकर तैयार किए जाएंगे, जिन्हें कोटा स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सहयोग व ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के माध्यम से शहर में 10 हजार से अधिक ऑटो पर चिपकाया जाएगा। चार हजार छात्रावासों के बाद 10 हजार ऑटो चालकों का कोटा केयर्स से जुड़ना यहां रहने वाले सवा लाख से अधिक विद्यार्थियों की देखभाल के क्षेत्र में बड़ा कदम है। जिला प्रशासन की ओर से इस बैठक का एक्शन डिटेल भी जारी किया गया है। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी अनीश शर्मा, यातायात पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार मीना सहित कोटा स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी व कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
एडीएम सिटी अनिल सिंघल ने कहा कि कोटा आने वाला हर व्यक्ति सबसे पहले ऑटो चालक के पास पहुंचता है। यदि ऑटो चालक का व्यवहार अच्छा है, वह उचित किराया लेता है, अच्छी सेवा देता है तो शहर के प्रति सोच सकारात्मक बनती है। हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है कि कोटा आने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों को अच्छा माहौल मिले, इसके लिए कोटा केयर्स अभियान भी चलाया जा रहा है। यह अच्छी बात है कि कोटा केयर्स के तहत ऑटो यूनियनों ने आगे आकर अपने लिए नियम तय किए हैं।
हॉस्टलों से मिली प्रेरणा
हाल ही में कोटा केयर्स के तहत हॉस्टल एसोसिएशनों ने एकजुट होकर कोटा आने वाले विद्यार्थियों के लिए रहने का खर्च सस्ता करते हुए सुरक्षा व सावधानी राशि नहीं लेने की घोषणा की थी। इस पहल की कोटा के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने ही नहीं बल्कि पूरे देश ने सराहना की। लोगों ने इस पहल के लिए हॉस्टल संचालकों का आभार भी जताया। इसकी जानकारी मिलने के बाद ही ऑटो यूनियन के सदस्यों ने आपस में बातचीत की।
किराये के संबंध में यह निर्णय
कोटा शहर में ऑटो यात्रा का किराया अधिकतम 20 रुपए प्रति किलोमीटर होगा।
प्रारंभिक या न्यूनतम एक किलोमीटर की यात्रा का किराया 30 रुपए होगा।
प्रतीक्षा शुल्क 50 रुपए प्रति घंटा होगा।
परीक्षा एवं अन्य विशेष दिनों पर भी ऑटो यात्रा की दरें यथावत रहेंगी।
सामान के लिए कोई अतिरिक्त किराया देय नहीं होगा।
