Aapka Rajasthan

राजस्थान में नाबालिग से दुष्कर्म, हैवानियत की हदें पार, लोगों में आक्रोश

 
राजस्थान में नाबालिग से दुष्कर्म, हैवानियत की हदें पार, लोगों में आक्रोश 

कोटा न्यूज़ डेस्क, खबर राजस्थान के कोटा जिले से है। अनंतपुरा थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 साल की एक लड़की के साथ कब्रिस्तान यानि जहां पर शव दफन किए जाते हैं वहां आरोपी ने जबरन 3 दिन तक बंधक बनाकर रेप किया। बच्ची को परिवार और पुलिस तलाश रहे थे, इस बीच बेटी जैसे तैसे घर पहुंची, लेकिन उसने परिवार को इस बारे में जानकारी नहीं दी ।

गर्भवती हुई तब मां को बताई दर्दभरी दांस्ता

पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया की बेटी इतनी डरी हुई थी कि हमें कुछ नहीं बताया। वह जब गर्भवती हुई तो उसने अपनी मां को इस बारे में बताया। मां ने पूछताछ की तो पता चला हमारे कच्चे मकान के पीछे रहने वाले एक लड़के ने बेटी के साथ दरिंदगी की और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा था अगर उसने पुलिस को बताया तो वह घर तोड़ देगा और बे घर कर देगा ।

हैवानों पर नहीं हुई कार्रवाई तो होगा आंदोलन

अनंतपुरा थाना पुलिस ने कहा कि इस बारे में जांच पड़ताल कर रहे हैं। लेकिन इस पूरे मामले में अब बजरंग दल भी शामिल हो गया है । पीड़ित परिवार के लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बेटी के साथ हुए घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी तो कार्यकर्ताओं का कहना था अगर पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती है तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बीच में आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है।

पीड़िता के माता-पिता बेहद गरीब

पुलिस ने बताया परिवार का मुखिया मजदूरी का काम करता है। थाना क्षेत्र के ही एक सुनसान इलाके में वे लोग कच्चा मकान बनाकर रहते हैं। वहां आसपास और भी कई कच्चे मकान बने हुए हैं । जहां मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं।