Aapka Rajasthan

Kota राजस्थान संस्कृति महोत्सव में 29 मार्च को मीका सिंह और कैलाश खेर देंगे प्रस्तुतियां

 
Kota राजस्थान संस्कृति महोत्सव में 29 मार्च को मीका सिंह और कैलाश खेर देंगे प्रस्तुतियां
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा संभाग स्तरीय राजस्थान संस्कृति महोत्सव 20 मार्च से शुरू हाेगा। इसमें 20 से 26 मार्च तक ब्लॉक स्तर पर राजस्थानी लोककला पर आधारित कार्यक्रम व जिला मुख्यालय पर 29 व 30 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम हाेंगे। ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय लाेक कलाकाराें काे प्रदर्शन का माैका दिया जाएगा। वहीं 29 मार्च काे किशाेर तालाब पाल पर हाेने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में वाॅलीवुड कलाकार मीका सिंह व कैलाश खैर काे बुलाया जाएगा।

कलेक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इसमें कहा कि सभी विभाग राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति को साकार करने के लिए आयोजित महोत्सव में सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम काे सफल बनाए। संभाग स्तरीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वयं सहायता समूहों, राजीविका समूह के उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय के लिए भी काउंटर लगाए जाएं। ब्लॉक स्तरीय आयोजनों में स्थानीय लोक कलाकारों को बुलाया जाए। महोत्सव की सफलता के लिए समिति गठित कर ब्लॉकवार कार्यक्रम करवाने, जिला मुख्यालय पर 29 से 30 मार्च का महोत्सव मनाने के निर्देश दिए।

उप निदेशक पर्यटन विकास पांड्या ने बताया कि राज्य की संस्कृति का पर्यटकों के सामने लाने व स्थानीय लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए 20 से 30 मार्च तक कार्यक्रम किए जाएंगे। जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में वालीवुड कलाकार बुलाए जाएंगे। 29 व 30 मार्च को किशोर सागर की पाल पर महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री की प्रदर्शनी व विक्रय के लिए स्टॉल लगाई जाएगी। इस माैके पर जिला परिषद सीईओ ममता तिवाड़ी, एएसपी उमा शर्मा, निगम उपायुक्त राजेश डागा, दक्षिण गजेंद्र सिंह सहित आदि अधिकारी