Mandi Bhav: धनिया व्यापारियों को झटका! सभी किस्मों में मंदी, 25 हजार बोरी का कारोबार

कोटा न्यूज़ डेस्क - कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की सभी किस्मों में गिरावट रही। खुली नीलामी में जो हरा माल 12 से 18 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था, उसमें सबसे ज्यादा गिरावट एक हजार से पंद्रह सौ रुपए की रही। आठ से दस हजार का धनिया पांच सौ रुपए नीचे बोला गया जबकि औसत धनिया नीलामी में सौ से सवा सौ रुपए नीचे बोला गया। जो नीलामी के अंतिम चरण में पहुंचकर पचास से 75 रुपए कम पर बंद हुआ। बुधवार को धनिया मंडी में करीब पच्चीस हजार बोरी का कारोबार हुआ। नीलामी यार्ड से करीब 18 से 20 हजार बोरी नहीं बिक पाई।
नीलामी यार्ड से धनिया अब गुरुवार को बिकेगा। बुधवार रात को मंडी में आने वाला माल शुक्रवार को बिकेगा। बुधवार को मंडी में आने वाले माल से भरी ट्रॉलियां और पिकअप वाहन साबू मैदान और मेला ग्राउंड में खड़े रहे, जिन्हें रात 11 बजे कृषि मंडी में प्रवेश मिला। कमजोर लिवाली बुधवार को अच्छे हरे माल में कमजोर लिवाली का सीधा असर धनिया के भावों में देखने को मिला। धनिया के हरे माल का खरीदार मसाला कंपनी के साथ गुजरात भी है। कमजोर मांग के कारण स्टॉकिस्टों ने यहां धनिया खरीदने में रुचि दिखाई, लेकिन इससे कीमतों में भी गिरावट आई।
नहीं लगा जाम
बुधवार को बाजार में जाम नहीं लगा। साबू मैदान में पहले से ही वाहन खड़े थे, इसलिए मुख्य बाजार से माल उतारकर आने वाले वाहन और दिनभर बिके माल को गोदामों तक पहुंचाने के काम में लगे वाहनों को परेशानी नहीं हुई।
औसत माल मिलाने में होगा काम
इस साल औसत धनिया और बादाम किस्म का माल बाजार में बहुत कम देखने को मिला है। ऐसे में जिन राज्यों में हल्का धनिया खपत है, अब उन राज्यों में पुराने धनिया में कुछ मात्रा में अच्छा हरा माल मिलाकर उसका रेट निर्धारित कर बेचा जाएगा।
कृषि उपज मंडी में धनिया बादामी 6600 से 7000, ईगल 7050 से 7450, स्कूटर 7550 से 8000, रंगदार 8300 से 9700, बेस्ट रंगदार 10000 से 13500, एक्स्ट्रा हरा 14500 से 20000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। पुराना धनिया 5700 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल बिका। बुधवार को 42 से 45 हजार बोरी धनिया की आवक हुई। इसमें मंगलवार की नीलामी नहीं होने से बचा हुआ धनिया भी शामिल है। 25 हजार बोरी बिकने के बाद 18 से 20 हजार बोरी धनिया की आवक अभी भी बाकी है।