Kota में नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक, केस दर्ज
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा नांता इलाके में पत्थरमंडी में एक मजदूर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मजदूर पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। आसपास पूछताछ में लोगों ने युवक नाम मोनू (23) बताया। जो पत्थरमंडी में मजदूरी करता था। फिलहाल मोनू के परिजनों को पता नहीं लगा है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड मान रही है।
नांता थाना ASI राधेश्याम मीणा ने बताया कि युवक मोनू बारां जिले के अटरू कस्बे के पीपलोंद का रहने वाला था। जो कोटा में रिश्तेदार के यहां रहकर मजदूरी करता था। सुबह 9 बजे करीब पत्थर स्टॉक पर काम करने वाले चौकीदारी थाने में आकर मोनू के फांसी पर लटके होने की जानकारी दी। मौके पर जाकर देखा तो मोनू पत्थर के स्टॉक के यहां नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला। उसने साफी से फांसी का फंदा लगा रखा था। जिसे नीचे उतारकर मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। कोटा में रहने वाले रिश्तेदार को बुलाया है। परिवार के बारें में जानकारी करके उन्हें भी सूचना देंगे। शुरूआती जांच में ये सुसाइड ही लग रहा है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।