Kota परिचित के दाह संस्कार में गया युएव्क श्मशान की दिवार से गिरा, मौत
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा परिचित के दाह संस्कार में शामिल होने गया अधेड़ रिवर फ्रंट को देखने के चक्कर मे दीवार पर चढ़ गया। पैर फिसलने से 15 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। उसे इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। तुलसीराम (48) गुमानपुरा स्थित कच्ची बस्ती का रहने वाला था। और हम्माली का काम करता था। परिजनों ने अनदेखी का आरोप लगाया। और सरकार से आर्थिक मदद की डिमांड की। मामला रामपुरा थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने अनदेखी का आरोप लगाया। और सरकार से आर्थिक मदद की छोटे भाई सुरेश ने बताया कि 10 सितंबर को परिचित की डेथ हुई थी। तुलसीराम व परिवार के अन्य सदस्य दाह संस्कार में शामिल होने रामपुरा मुक्तिधाम गए थे। तुलसीराम रामपुरा मुक्तिधाम की दीवार पर चढ़कर जीना पर खड़े होकर रिवर फ्रंट को देख रहा था। वहां कोई रेलिंग लगी हुई नहीं थी। ना ही फर्श व टाइल लगी थी। तुलसीराम अचानक 15 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। ऊंचाई से गिरने पर उसके सिर,पसलियां व रीढ़ की हड्डी में चोट लगी। उसे इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए। गम्भीर हालात होने पर आईसीयू में शिफ्ट किया। देर रात उसकी मौत हो गई।
सुरेश ने कहा कि सरकार ने करोड़ों खर्च करके विकास कार्य करवाए लेकिन रामपुरा मुक्तिधाम की तरफ रेलिंग नहीं लगवाई। इसी अनदेखी के चलते तुलसीराम की मौत हो गई। उसके तीन बच्चे है। एक कि शादी हो चुकी। रामपुरा कोतवाली ASI जलसिंह ने बताया 10 सितंबर को तुलसीराम अपने भाइयों के साथ रामपुरा मुक्तिधाम गया था।तुलसीराम को एक आंख से कम दिखता था। वो दीवार पर चढ़कर रिवर फ्रंट देखने चला गया। और ऊंचाई से गिर गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।