Aapka Rajasthan

Kota में 1138 लोगों की लगी लॉटरी, जानिए क्या मिलेगा लाभ

 
Kota में 1138 लोगों की लगी लॉटरी, जानिए क्या मिलेगा लाभ

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुधवार को जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में यात्रियों की लॉटरी निकाली गई। इसमें 1138 यात्रियों की मुख्य सूची तथा प्रतीक्षा एवं अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची जारी की गई।देवस्थान विभाग की इस योजना में 1024 वरिष्ठ नागरिक रेल मार्ग से और 114 यात्री हवाई सेवा के माध्यम से तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ऋचा बलवदा ने बताया कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सात प्रमुख तीर्थ स्थलों पर यात्रा की सुविधा दी जा रही है।उन्होंने बताया कि हवाई सेवा के माध्यम से यात्री नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। जबकि रेल्वे के माध्यम से देश के प्रमुख स्थानों पर यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि हवाई सेवा से काठमांडू यात्रा में अब नागरिकों को एक दिन अतिरिक्त प्रवास का मौका मिलेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि देवस्थान विभाग रेलवे के माध्यम से रामेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, तिरूपति बालाजी, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृदांवन-बरसाना,सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर, गंगासागर, कामाख्या देवी, हरिद्वार-ऋषिकेष-अयोध्या, बिहार सरीफ, वेलनकारी चर्च तमिलनाडु की यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। लॉटरी में चयनित मूल और प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों की सूची विभाग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आवेदक सूची और कार्यालय में यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।