Aapka Rajasthan

Kota की पूजा बारवाल को 806वीं रैंक, आईआईटी में सलेक्शन के बाद चुनी यूपीएससी

 
Kota की पूजा बारवाल को 806वीं रैंक, आईआईटी में सलेक्शन के बाद चुनी यूपीएससी
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा यूपीएससी का रिजल्ट आते ही कोटा में खुशी का माहौल जारी है। कोटा के आरएएस अधिकारी शंभू दयाल मीना की बेटी पूजा बारवाल ने ऑल इंडिया 806 रैंक प्राप्त की है। पूजा इस सफलता का श्रेय अपनी मां गीता मीना को देती है जो दिन रात उनकी परछाई बनकर उनके साथ रही और उनके सपने को साकार करने की साथी बनी। पूजा बताती है कि करियर के लिए पहली सोच आज भी डाक्टर व इंजीनियर ही होती है लेकिन उनका दिल व दिमाग का रुझान इंजीनियरिंग में कम लगता था। साल 2016—17 में आईआईटी की परीक्षा पास कर कानपुर आईआईटी में दाखिला भी करवाया लिया था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। पूजा ने वहां से दिल्ली का रुख किया और दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर अपनी लॉ की पढाई शुरू की। गत वर्ष 2022 में उन्होंने लॉ की डिग्री भी हासिल की। पूजा ने दिल्ली में 1 साल की मेहनत से यूपीएससी में प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की। पूजा ने 10 कक्षा की पढाई केन्द्रीय स्कूल नम्बर 2 व निजी स्कूल कोटा से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की है।

पूजा बताती है उनके ताउजी दीनदयाल मीना जो ग्राम भाडोती से दो बार सरपंच है वह मेरी प्रेरणा है और मोटिवेशन भी उनकी इच्छा थी कि परिवार से लोग प्रशासनिक सेवा में जुड़े और जनसेवा करे। पूजा ने सफलता का आधार मां को बताते हुए कहा मां और परिजन के सहयोग से सफलता मिली है। उन्होंने नियमित पढ़ाई ,सकारात्मक माहौल,सहयोगी परिवार व मित्र,परीक्षा के समय कम तनाव लेने को परीक्षा में पास होने का राज बताया। कोटा के उपायुक्त प्रशासन वाणिज्य कर विभाग कोटा में कार्यरत शुंभ दयाल मीना कोटा में कई वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे है। इससे पूर्व एक वर्ष उदयपुर कर विभाग में कार्यरत थे। मीना एडीएम सिटी कोटा के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके है। उपखण्ड अधिकारी रामगंजमण्डी व दीगोद का कार्यभार संभाला है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद पर भी आरएएस अधिकारी शुंभ दयाल कार्य कर चुके है। राजकीय सेवा में पिता को शुरू से देखा है तो उनसे भी प्रेरणा मिली।