Kota के नये कलेक्टर डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी आज शाम को ज्वाइन करेंगे

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा भजनलाल सरकार में यह पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है. 72 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. 36 जिलों के कलेक्टर और 121 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. हाड़ौती संभाग के चार जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. बूंदी कलेक्टर डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी को कोटा कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं कोटा कलेक्टर महावीर प्रसाद मीना को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड, जयपुर के पद पर लगाया गया है. अक्षय गोधारा अब बूंदी के नए कलेक्टर होंगे। ब्यावर कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर को बारां कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
निवर्तमान बारां कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव, राजस्व विभाग, जयपुर नियुक्त किया गया है। झालावाड़ कलेक्टर आलोक रंजन को हटाकर चित्तौड़गढ़ कलेक्टर नियुक्त किया गया है. निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर अजय सिंह राठौड़ को झालावाड़ कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है. डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी आज शाम कोटा कलेक्टर के पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बूंदी कलेक्टर रहते हुए डॉ. रवींद्र गोस्वामी ने कॉफी विद कलेक्टर और उत्कृष्ट बूंदी का मिशन शुरू किया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
एएएस अधिकारी भी बदलते हैं
कोटा के अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार सिंह का तबादला शाहाबाद (बारां) कर दिया गया है, जबकि कोटा के जिला आबकारी अधिकारी भगवत सिंह राठौड़ को कोटा के अतिरिक्त जिला कलक्टर पद पर लगाया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल को बूंदी के अलावा सीकर लगाया गया है। उनके स्थान पर नीरज कुमार मीना उपखण्ड अधिकारी बांदीकुई को अतिरिक्त जिला कलक्टर बूंदी नियुक्त किया गया है। झालावाड़ के पिड़ावा उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण का तबादला, अरनोद उपखंड अधिकारी का तबादला प्रतापगढ़ किया गया है. लाखेरी (बूंदी) की उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह को सिरोही नियुक्त किया गया है। जयपुर प्रथम के उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीना को उपखण्ड अधिकारी, लाखेरी (बूंदी) लगाया गया है। ओम प्रकाश मीना को राजगढ़ अलवर से हटाकर उपखण्ड अधिकारी कनवास (कोटा) लगाया गया है। को हटाकर उपखण्ड अधिकारी कनवास (कोटा) के पद पर लगाया गया है।