Kota युवक ने खुद को आग लगाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा जिले के मंडाना थाना क्षेत्र में मानसिक तनाव के चलते एक युवक ने सुसाइड की कोशिश की। युवक ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। साथ में पेट्रोल भी पी लिया।झुलसी हालत में युवक को कोटा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। घटना मंगलवार की ग्राम पंचायत मांदलिया के हनोतिया गांव की है। युवक के सिर के बाल, गर्दन, छाती,दोनों हाथ जले है। मामा सुरेंद्र ने बताया कि भांजा किशन बंजारा (20) कुछ समय पेट दर्द की बीमारी से परेशान है। उसकी साल 2024 में पास के गांव रामनगर जितिया शादी की है। उसकी पत्नी पीहर जाने की जिद कर रही थी। इस कारण मंगलवार को किशन अपनी पत्नी को ससुराल छोड़कर आया था। गांव आने के बाद दोपहर में घर में अकेला था। उसने अंदर की कुंडी लगा ली। फिर इंजन में डालने वाला डीजल खुद पर डालकर आग लगा ली।
उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद को दौड़े। जैसे तैसे किशन ने कुंडी खोल दी। पता लगने पर परिजन भी वहां आ गए। किशन के शरीर पर पानी डाला। उसे इलाज के लिए सीएचसी मंडाना लाए। जहां से उसे कोटा रेफर किया। सुरेंद्र ने बताया कि किशन तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। पिता के साथ खेती करता है। परिजनों ने कुछ दिन पहले ही इंजन में डालने के डीजल मंगवाया था। वो डीजल घर पर रखा था। पिता बाबूलाल ने बताया कि किशन के कोई बीमारी नहीं है। कुछ दिन पहले उसका पेट दर्द हुआ था। मंगलवार को खुशी खुशी पत्नी को सुसराल छोड़कर आया। उसने दोस्तों से बातचीत की। पता नहीं उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। खेत में इंजन चलता है। इंजन के लिए डीजल लाकर रखा हुआ था। उसने डीजल डालकर खुद को आग लगा ली।घर एक बोतल में पेट्रोल रखा हुआ था।किशन ने पेट्रोल भी पी लिया। घटना का पता लगने पर किशन की पत्नी भी पहुंची। अभी हमारे साथ हॉस्पिटल में ही है।
डॉ.आलोक गर्ग ने बताया कि युवक ने ज्वलनशील पदार्थ पीया भी व शरीर के ऊपर डाला है। युवक के नाक के द्वारा नलची डालकर सफाई की गई। युवक की गर्दन, चेहरा, हाथ, छाती जले है। युवक का इलाज जारी है। युवक के कपड़ों में ज्वलनशील पदार्थ की बदबू आ रही है।मंडाना थाना SHO अजय कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर मंडाना थाना पुलिस सीएचसी मंडाना पहुंची तब तक युवक को कोटा रेफर कर दिया गया था। अभी परिजनों की तरफ से किसी तरह की कोई रिपोर्ट नही दी गई।मामले की जांच रिपोर्ट दर्ज होने पर की जाएगी।