Aapka Rajasthan

Kota महिला टीचर की सड़क हादसे में मौत, घर में मातम

 
Kota महिला टीचर की सड़क हादसे में मौत, घर में मातम 

कोटा न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल सरकारी टीचर की कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है। टीचर मधुबाला मीणा (43) बाजार से सामान लेकर स्कूटी से घर लौट रही थी। घर से 500 मीटर दूरी पर तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। मधुबाला स्कूटी से उछलकर 10 फीट दूर जा गिरी। परिजन उसे इलाज के लिए कोटा लाए। जहां उसकी मौत हो गई।

परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

भाई राकेश ने बताया कि मधुबाला की 18 साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही वो मायके में रहने लगी थी। गुलखेड़ी गांव में थर्ड ग्रेड टीचर थी। मंगलवार रात को सब्जी, दूध,दही सहित अन्य सामान लेने गई। साढ़े 7 बजे करीब स्कूटीसे वापस लौट रही थी। उसी दौरान घाटोली रोड़ से एक तेज रफ्तार कार आई। उसने मधुबाला की स्कूटी के टक्कर मार दी। मधुबाला 23 फीट उछलकर करीब 10 15 फीट दूर जा गिरी उसके पर आंख व सिर पर गंभीर चोट लगी उसे इलाज के लिए अकलेरा हॉस्पिटल लेकर गए। बुधवार दोपहर को उसे इलाज के लिए कोटा रैफर किया गया। कोटा में उसकी मौत हो गई। राकेश ने जानबूझकर टक्कर मारने का अंदेशा जताया है।अकलेरा थाना हेड कॉन्स्टेबल निरंजन कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना हॉस्पिटल से मिली थी। महिला की मौत हो चुकी। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। जांच की जा रही है।