Kota अब एक क्लिक पर मिलेगा ब्लड बैंकों का डेटा, जाने कैसे

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा केंद्र सरकार ने ब्लड बैंकों के संचालन में पारदर्शिता लाने व डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है। अब ब्लड बैंकों से जुड़ा संपूर्ण कार्य ऑनलाइन किया जाएगा। इससे डेटा एक क्लिक में उपलब्ध होगा। इस डिजिटल प्रणाली का संचालन ’’ओएनडीएलएस’’ (ऑनलाइन नेशनल डोनर लॉजिस्टिक सिस्टम) पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इससे ब्लड बैंकों के संचालकों को जयपुर या दिल्ली के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे ब्लड बैंकों में होने वाले फर्जीवाड़े पर अंकुश लगेगा। सभी सरकारी और निजी ब्लड बैंकों में यह सिस्टम लागू किया गया है। देश में करीब 4 हजार से अधिक व राजस्थान में करीब 250 ब्लड बैंक हैं। कोटा शहर में सरकारी व निजी कुल 13 ब्लड बैंक हैं। इनमें 11 प्राइवेट व 2 सरकारी है। अब तक 5 ब्लड बैंक ऑनलाइन हो चुके हैं। दरअसल, पहले ब्लड बैंकों को पत्र व्यवहार करने व उसके जवाब मिलने में करीब 15 दिन का समय लग जाता था।
फायदे और उद्देश्य
फर्जीवाड़े पर रोक : ब्लड बैंकों में लगे तकनीकी व मेडिकल ऑफिसर कर्मचारियों की पूरी जानकारी ऑनलाइन अपडेट रहेगी। कोई भी कर्मचारी दूसरी जगह पर काम नहीं कर पाएगा। उसे एक ही जगह पर काम करना पड़ेगा, जिससे फर्जीवाड़ा रुक सकेगा।
नाम बदलवा सकेंगे : ब्लड बैंक अपने नाम बदलवाना चाहते हैं तो वह बदलवा सकेंगे।
निरीक्षण रिपोर्ट होगी ऑनलाइन : कोई अधिकारी यदि ब्लड बैंक का निरीक्षण करता है तो उसे अधिकारी को संबंधित ब्लड बैंक की रिपोर्ट ऑनलाइन करनी होगी।
फीस भी ऑनलाइन जमा होगी : ब्लड बैंक को पांच साल में एक बार फीस जमा करवानी होती है तो वह पोर्टल के माध्यम से जमा करवा सकेगा।
लाइसेंस की जानकारी ऑनलाइन रहेगी : किस ब्लड बैंक को लाइसेंस मिला है, किसका खत्म हो चुका है, इसकी जानकारी ऑनलाइन रहेगी।
प्रशासनिक पत्राचार भी होगा ऑनलाइन : ब्लड बैंकों और स्वास्थ्य विभाग के बीच होने वाला पत्राचार भी अब ऑनलाइन होगा। इससे फाइलों की देरी और कागजी कार्यवाही में लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा।